माँ ने ट्वीट किया तो बच्ची का पहला जन्मदिन मनाने पहुँच गई पुलिस, पिता हैं सीमा पर तैनात

माँ ने ट्वीट किया तो बच्ची का पहला जन्मदिन मनाने पहुँच गई पुलिस, पिता हैं सीमा पर तैनात

Friday May 01, 2020,

2 min Read

बच्ची के पिता इस समय सीमा पर तैनात हैं। लॉकडाउन के दौरान बच्ची की माँ ने मथुरा पुलिस को ट्वीट किया था।

मथुरा पुलिस ने इस एक साल की बच्ची के जन्मदिन को यादगार बना दिया।

मथुरा पुलिस ने इस एक साल की बच्ची के जन्मदिन को यादगार बना दिया।



लॉकडाउन के दौरान पिता सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा में लगे थे और घर पर उनकी एक साल की बेटी का जन्मदिन था, लेकिन इस जन्मदिन को मथुरा की पुलिस ने सभी के लिए यादगार बना दिया।


घर पर बेटी का पहला जन्मदिन मनाना चाह रही माँ को जब असमर्थता महसूस हुई तो उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से ही पुलिस से पूछ लिया कि इस दौरान बेटी का जन्मदिन कैसे मनाया जाए और उसके बाद पुलिस ने फौरन ही यह जिम्मा अपने सर ले लिया।

इस मैसेज के कुछ ही समय बाद पुलिस की तीन कार और कुछ बाइकों पर सवार होकर पुलिस अधिकारी महिला के घर पहुंचे। इस दौरान पुलिसवालों के हाथ में बर्थडे केक और ढेर सारे गिफ्ट भी थे।


खुशियों से भरे इस माहौल में बच्ची की माँ, परिवारजन और पुलिसवालों की उपस्थिती में केक कटवाया गया। पुलिस की इस पहल के लिए पूरे परिवार ने मिलकर उनका शुक्रिया भी अदा किया।


बच्ची की माँ ने खुद यह वीडियो ट्विटर के माध्यम से सबके साथ शेयर किया है, जिसे अब तक 36 हज़ार बार देखा जा चुका है।


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2211 केस पाये जा चुके हैं, जबकि 551 लोग अब तक इससे रिकवर भी हुए हैं। मथुरा में कोरोना के 13 केसों की पुष्टि हुई है।