Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Fello ने जुटाई 33 करोड़ रुपये की फंडिंग, गेमिंग के जरिए युवाओं को सेविंग के लिए करता है प्रोत्साहित

Fello इस फंडिंग का इस्तेमाल टियर-1 और टियर-2 शहरों में अनोखे गेमिफाइड फाइनेंशियल उत्पाद बनाने, अपने विभिन्न सेक्शंस में टैलेंट को हायर करने और अपना यूजरबेस बढ़ाने में करेगा.

Fello ने जुटाई 33 करोड़ रुपये की फंडिंग, गेमिंग के जरिए युवाओं को सेविंग के लिए करता है प्रोत्साहित

Friday January 06, 2023 , 2 min Read

जेड जनरेशन और युवा मिलेनियल्स के लिए तैयार किए गए देश के पहले गेमिफाइड सेविंग्स प्लेटफॉर्म फेलो Fello ने अपनी हालिया फंडिंग राउंड में 33 करोड़ रुपये (40 लाख डॉलर) की फंडिंग जुटाई है. इस फंडिंग को अमेरिका स्थित कोर्टसाइड वेंचर्स Courtside Ventures ने लीड किया. इससे पहले नवंबर, 2021 में कंपनी ने सीड राउंड की फंडिंग 8.26 करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) की फंडिंग जुटाई थी.

इस फंडिंग राउंड में एंटरप्रेन्योर फर्स्ट (Entrepreneur First), वाईकॉम्बिनेटर (Ycombinator), कूब वेंचर Kube VCऔर अपस्पार्क्स Upsparks के साथ-साथ क्रेड CRED के फाउंडर कुनाल शाह, ग्रो GROW के फाउंडर ललित केश्रे के अलावा चार्ली सोंघर्स्ट, डफेंग और अलान रटलेज जैसे एंजल इंवेस्टर्स ने भी हिस्सा लिया.

Fello इस फंडिंग का इस्तेमाल टियर-1 और टियर-2 शहरों में अनोखे गेमिफाइड फाइनेंशियल उत्पाद बनाने, अपने विभिन्न सेक्शंस में टैलेंट को हायर करने और अपना यूजरबेस बढ़ाने में करेगा.

YCombinator W22 से ग्रेजुएट मनीष मर्यादा और शौर्य लाला द्वारा 2021 में स्थापित, फेलो ने गेमिंग और फाइनेंस के सेक्टर में एक प्रोडक्ट बनाया है. कंपनी का लक्ष्य फाइनेंस को मज़ेदार और रिवार्डिंग बनाना है, जिससे भारत के युवाओं को बेहतर फाइनेंशियल हेल्थ बनाने में मदद मिले.

गेमिफाइड सेविंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को गेमिंग के माध्यम से उनके पैसे बचाने और उनके पारंपरिक बचत खातों की तुलना में अधिक रिटर्न के साथ बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. कंपनी का लक्ष्य 2023 के अंत तक 50 लाख कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ना है और निवेश को सरल बनाने वाले उत्पादों के माध्यम से भारत की बैंकिंग के बाहर वाली आबादी को सक्षम बनाना है.

फेलो भारत का पहला गेमिफाइड बचत और निवेश मंच है. बचाए गए प्रत्येक रुपये के लिए, उपयोगकर्ता गेमिंग टोकन कमाते हैं, जिसका उपयोग गेम खेलने और पुरस्कार जीतने के लिए किया जा सकता है. एक तरफ, उनकी बचत 10% बढ़ जाती है और दूसरी तरफ वे गेमिंग पुरस्कारों के माध्यम से 1 करोड़ रुपये तक जीत जाते हैं.

गेमिफाइड फिनटेक प्लेटफॉर्म भारत के हमेशा विकसित होने वाले जनरेशन जेड और मिलेनियल्स की जरूरतों को पूरा करता है; यह उपयोगकर्ताओं को अपने पारंपरिक बचत खातों की तुलना में बचत करने, अपना पैसा बढ़ाने और अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है. कंपनी का दृष्टिकोण फाइनेंस और बैंकिंग को मज़ेदार बनाना और भारत के युवा लोगों के लिए पुरस्कृत करना है.

फेलो के अन्य प्रमुख निवेशकों में Acequia Capital और BharatPe के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और स्वतंत्र निवेशक Ashneer Grover, Freo के चेयरमैन Bala Parthasarathi आदि शामिल हैं.


Edited by Vishal Jaiswal