2022 FIFA World Cup: 4 वर्ष की कमर्शियल डील्स से FIFA ने छुआ रिकॉर्ड 7.5 अरब डॉलर रेवेन्यु का मार्क
फीफा विश्व कप कतर 2022, 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा.
फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने कतर में विश्व कप 2022 (Football World Cup 2022) से जुड़े चार वर्षों के व्यावसायिक सौदों से रिकॉर्ड 7 अरब 50 करोड़ डॉलर का राजस्व हासिल किया है. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा ने अपने 200 से अधिक सदस्य देशों के अधिकारियों के समक्ष आय का खुलासा किया. रूस में 2018 में हुए विश्व कप से जुड़े चार साल के कमर्शियल साइकिल में हुई राजस्व कमाई से यह एक अरब डॉलर अधिक है.
फीफा विश्व कप कतर 2022, 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. 32 टीमों के साथ टूर्नामेंट के 64 मैच आठ स्थानों पर होंगे. फीफा का कहना है कि विश्व कप के मेजबान देश के साथ हुए व्यावसायिक अनुबंधों से यह अतिरिक्त कमाई हुई है. कतर एनर्जी, शीर्ष स्तर के प्रायोजक के रूप में जुड़ी है और तीसरे टीयर के प्रायोजकों में कतर का बैंक क्यूएनबी और टेलीकॉम कंपनी ओरेडू शामिल है. फीफा के साथ इस साल दूसरे टीयर के प्रायोजक के तौर पर वित्तीय कंपनी क्रिप्टो.कॉम भी जुड़ी.
इस वर्ष के फुटबॉल विश्व कप के लिए प्रमुख ब्रॉडकास्ट सौदों पर हस्ताक्षर दो-टूर्नामेंट डील्स में सेप ब्लैटर की अध्यक्षता के दौरान किए गए थे. इन दो टूर्नामेंट्स में रूस और कतर टूर्नामेंट शामिल थे. प्रमुख ब्रॉडकास्ट सौदों में संयुक्त राज्य अमेरिका में फॉक्स और कतरी ब्रॉडकास्टर बीईएन स्पोर्ट्स के सौदे शामिल थे.
रेवेन्यु बढ़कर 2.5 अरब डॉलर होने का अनुमान
COVID-19 महामारी के बावजूद फीफा का राजस्व बढ़कर लगभग 2.5 अरब डॉलर हो जाएगा. फीफा 2020 में अनिश्चितता के उस दौर में सदस्यों की मदद के लिए नकदी का उपयोग करने के लिए तैयार था, जब राष्ट्रीय टीम फुटबॉल और विश्व कप क्वालीफाइंग खेल लगभग पूरी तरह से बंद हो गए थे.
अगले 4 वर्षों में कहां पहुंचेगी कमाई
महिला फुटबॉल के लिए एक नई वित्तीय रणनीति और संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा व मैक्सिको में विस्तारित 2026 विश्व कप की बदौलत फीफा का राजस्व अगले चार वर्षों में 10 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 विश्व कप के लिए महिला फुटबॉल के लिए अलग प्रायोजक सौदों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं. 2026 के पुरुष टूर्नामेंट में 32 के बजाय 48 टीमें होंगी.
Edited by Ritika Singh