MSME Idea Hackathon 2022: कितने करोड़ की वित्तीय सहायता कराई गई मुहैया, सरकार ने बताया
MSME Idea Hackathon, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक पहल है. इसे 10 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था.
चालू वित्त वर्ष (FY 2022-23) के दौरान MSME Idea Hackathon 2022 के तहत अनुमानित 34 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी गई है. यह जानकारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में दी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, MSME Idea Hackathon 2022 के तहत 257 आइडियाज, 1,196 ट्रेडमार्क के रिइंबर्समेंट, 186 पेटेंट, 53 डिजाइन और 11 जियोग्राफिकल इंडीकेशन (जीआई) को वित्तीय सहायता के अनुदान के लिए अप्रूव किया गया है.
MSME Idea Hackathon, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक पहल है. इसे 10 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था. MSME की आत्मनिर्भर भारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका है. मंत्री ने पहले कहा था कि इन योजनाओं से उद्यमियों को नए उद्यम विकसित करने में मदद मिलेगी, साथ ही सेक्टर की अप्रयुक्त रचनात्मकता का समर्थन किया जाएगा.
इंडस्ट्री के लिए मंत्रालय ने शुरू कीं कई पहल
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि MSME मंत्रालय ने रचनात्मकता, इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं. इनमें अन्य बातों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं को प्रेरित करने के लिए उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम (ईएसडीपी), एमएसएमई चैंपियंस योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) शामिल हैं. इसका उद्देश्य देश में मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाते हुए युवाओं को स्वरोजगार या उद्यमिता पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करना था.
Edited by Ritika Singh