मिलेनियल्स की फाइनेंशियल आदतों को सुधारने वाले फिनटेक स्टार्टअप Zype ने जुटाई 146 करोड़ की फंडिंग
Zype एक नए जमाने का फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य मिलेनियल्स (26-41 साल) के लिए क्रेडिट की पहुंच में सुधार करना और उन्हें स्थायी वित्तीय आदतों को विकसित करने में मदद करना है.
फिनटेक स्टार्टअप
ने 146 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. मुंबई स्थित प्राइवेट इक्विटी फंड Capital ने इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया है. Zype के मेंटर विवेक विग हैं.Zype एक नए जमाने का फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य मिलेनियल्स (26-41 साल) के लिए क्रेडिट की पहुंच में सुधार करना और उन्हें स्थायी वित्तीय आदतों को विकसित करने में मदद करना है.
Zype की मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व कंपनी के फाउंडर और सीईओ योगी सदाना कर रहे हैं, उनके पास फिनटेक का गहरा अनुभव है और अतीत में भारतीय और मल्टीनेशनल संगठनों के साथ कई लीडरशिप पोस्ट्स पर रह चुके हैं.
सदाना ने कहा कि हम Zype के निर्माण की प्रक्रिया में हैं. यह एक ऐसा कस्टमर फर्स्ट प्लेटफ़ॉर्म होगा, जहां हम क्रेडिट उत्पाद और इंटरैक्टिव मनी मैनेजमेंट टूल पेश करना चाहते हैं. हमारी उत्साही युवा टीम समर्पित रूप से प्रौद्योगिकी प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रही है. एक्सपोनेंटिया कैपिटल के देविनजीत सिंह और पीआर श्रीनिवासन और विवेक विग का समर्थन पाकर हम खुश हैं, जिनके पास वित्तीय सेवाओं में वैल्यू बनाने का एक लंबा रिकॉर्ड है.
बता दें कि, Zype एक अपकमिंग, क्रेडिट-फर्स्ट फाइनेंशियल और लाइफस्टाइल ऐप है. हम अपने ग्राहकों को उनकी महत्वाकांक्षी जीवन शैली को किफायती बनाने में मदद करते हैं और जिम्मेदारीपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने में मदद करते हैं और उनकी फाइनेंशियल वेलबीइंग में सकारात्मक योगदान देते हैं.
Edited by Vishal Jaiswal