सब्जीवाले ने लॉटरी के जिस टिकट को फेंक दिया था कूड़ेदान में, उसी टिकट ने बना दिया उसे करोड़पति
कोलकाता के इस सब्जी वाले ने लॉटरी के जिन टिकटों को कूड़ेदान में फेंक दिया था, उन्ही टिकटों ने उन्हे करोड़पति बना दिया। अब ये सब्जी वाला नई एसयूवी खरीदने का मन बनाया है।
आपने सुना होगा कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, ये कहावत सच हुई है कोलकाता में जहां महज एक लॉटरी की टिकट ने एक सब्जीवाले की ज़िंदगी बदल डाली।
हुआ कुछ यूं की कोलकाता में रहने वाले एक सब्जीवाले ने लॉटरी के एक साथ 5 टिकट खरीदे थे, जिसमें से एक टिकट ने उसकी ज़िदगी ही बदल डाली।
पहले कूड़े में फेंक दी थी टिकट
सब्जी बेंचने वाला सादिक़ कोलकाता के दमदम इलाके का निवासी है, जिसने न्ये साल का मौके पर नागालैंड लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे। लॉटरी का इनाम 2 जनवरी को घोषित किया गया था। लॉटरी का इनाम घोषित होने पर सादिक़ को किसी ने बताया कि उसका इनाम नहीं निकला है, इससे निराश होकर सादिक़ ने उन सभी टिकटों कूड़ेदान में फेंक दिये थे।
पता चला तो खुल गई किस्मत
सादिक़ को खुद लॉटरी बेंचने वाले ने ही किस्मत खुलने की जानकारी दी। सादिक़ ने आनन फानन में अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन टिकटों को ढूँढना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद जब वे टिकट सादिक़ को मिले, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अन्य टिकटों पर भी निकला था इनाम
सादिक़ की एक टिकट पर जहां 1 करोड़ रुपये का इनाम निकला, वहीं अन्य चारों टिकटों पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम निकल आया। इतनी बड़ी रकम मिलने से सादिक़ की ज़िंदगी ने अब पूरी तरह करवट ले ली है।
अब बना लिए हैं प्लान
सादिक़ ने इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भविष्य को लेकर प्लान बना लिए हैं। पैसे आने के साथ ही सादिक़ ने एक नई एसयूवी भी बुक कर डाली है, इसी के साथ सादिक़ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना चाहते हैं।
अभी पैसे मिलने में लगेगा समय
सादिक़ को लॉटरी का पैसा मिलने में अभी समय लगेगा। लॉटरी का पैसा मिलने में दो महीने का समय लग सकता है।
कई राज्यों में लॉटरी है बैन
देश में लॉटरी को लेकर सख्त नियम हैं, लेकिन फिर भी लॉटरी कुछ राज्यों में बैन है। देश में लॉटरी सिर्फ केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मिज़ोरम, नागालैंड, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मणिपुर में ही खेली जाती है।