Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

FirstCry के 1,816 करोड़ रुपये के IPO को SEBI ने दी मंजूरी

FirstCry की पैरेंट कंपनी Brainbees Solutions को 1,816 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI ने मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि IPO में 1,816 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और शेयरधारकों द्वारा 54.39 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

FirstCry के 1,816 करोड़ रुपये के IPO को SEBI ने दी मंजूरी

Tuesday July 02, 2024 , 2 min Read

FirstCry की पैरेंट कंपनी Brainbees Solutions Ltd. को अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के IPO में 1,816 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और शेयरधारकों द्वारा 54.39 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत, SVF Frog (Cayman) Ltd. द्वारा 20.32 मिलियन शेयर, PI Opportunities Fund- 1 द्वारा 8.6 मिलियन शेयर, Mahindra & Mahindra Ltd. द्वारा लगभग 2.8 मिलियन शेयर और TPG Growth V SF Markets Pte. Ltd. द्वारा 3.9 मिलियन शेयर बेचे जाएंगे.

कंपनी ने अपने बयान में यह भी बताया कि इस ऑफर में अन्य विक्रयकर्ता शेयरधारकों में NewQuest Asia Investments III Ltd. शामिल है, जो 3.01 मिलियन शेयर, Apricot Investments Ltd. द्वारा लगभग 2.52 मिलियन शेयर, Valiant Mauritius Partners FDI Ltd. द्वारा 2.4 मिलियन शेयर, TIMF Holdings (Mauritius) द्वारा लगभग 0.84 मिलियन शेयर, Think India Opportunities Master Fund LP (Cayman) द्वारा 0.84 शेयर और Schroders Capital Private Equity Asia Mauritius II Limited (Corporate Selling Shareholders) द्वारा लगभग 0.62 मिलियन शेयर की पेशकश कर रहा है.

कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग "BabyHug" ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने, एक वेयरहाउस बनाने और भारत में कंपनी के स्वामित्व वाले और संचालित मौजूदा पहचाने गए आधुनिक स्टोर के लिए लीज़ भुगतान की योजनाओं को फंड्स मुहैया करने के लिए करने की योजना बना रही है.

कंपनी फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने के लिए अपनी सहायक कंपनी Digital Age में भी निवेश करेगी.

Brainbees सऊदी अरब में स्टोर और वेयरहाउस सहित विदेशों में विस्तार करने के लिए अपनी सहायक कंपनी FirstCry Trading में भी निवेश करेगी. इस आय का उपयोग अपनी सहायक कंपनी Globalbees Brands में निवेश करने के लिए भी करेगी, ताकि स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों और अधिग्रहणों में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की जा सके और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए निवेश किया जा सके.

इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर Kotak Mahindra Capital Company Limited, Morgan Stanley India Company Private Limited, BofA Securities India Limited, JM Financial Limited, और Avendus Capital Private Limited हैं.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पहली बार दिसंबर 2023 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था. मई 2024 में, इसने इश्यू के आकार में बदलाव किए बिना आईपीओ पेपर्स को फिर से दाखिल किया.

(Translated by: रविकांत पारीक)

(feature image: Freepik/starline)

यह भी पढ़ें
3 जुलाई को खुलेगा Bain Capital समर्थित Emcure Pharma का IPO