स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट समर्थ ने ‘Crafted By Bharat ’ के आठवें संस्करण का किया एलान
फ्लिपकार्ट समर्थ की इस छमाही सेल के माध्यम से 25,000 से ज्यादा अनूठे हस्तशिल्प उत्पादों के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाया जाता है, जिसमें सैकड़ों कारीगर, बुनकर, सरकारी निकाय, एनजीओ, एलजीबीटीक्यू+ समुदाय, ग्रामीण उद्यमियों और महिला उद्यमियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है.
भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज अपने प्रमुख सेल इवेंट ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ के आठवें संस्करण का एलान किया. फ्लिपकार्ट समर्थ की पहल के अंतर्गत इस सेल इवेंट का आयोजन भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को किया जाएगा. यह आयोजन भारत की जीवंत संस्कृति एवं समृद्ध विरासत को समर्पित है, जिसमें देशभर से सांस्कृतिक रूप से प्रतिष्ठित ब्रांड्स के 25,000 से ज्यादा उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाते हुए इस सेल इवेंट में वुडन आर्ट, मेटल-कास्टिंग आर्ट और पारंपरिक फर्नीचर जैसी 100 से ज्यादा पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे खरीदारी का एक ऐसा अनूठा अनुभव मिलेगा, जिसमें भारतीय कारीगरों की रचनात्मकता और शिल्पकारी की झलक दिखाई देगी.
फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम से जुड़े 100 से ज्यादा सेलर्स एवं कारीगर इस इवेंट में हिस्सा लेंगे और फर्नीचर, फर्नीशिंग और हाउसहोल्ड आइटम्स समेत विभिन्न होम एंड किचन प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेंगे. इस इवेंट के दौरान महिलाओं, सरकारी निकायों एवं एनजीओ से संबद्ध, एलजीबीटीक्यू+ एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों के लिए समर्पित स्टोरफ्रंट होगा, जो समावेश एवं विविधता को लेकर फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता दिखाता है. इनमें आगरा, जयपुर, लखनऊ, सहारनपुर, सूरत और वाराणसी जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों के एमएसएमई भी शामिल हैं. फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगा और इन सेलर्स की सफल सहभागिता सुनिश्चित करेगा. इससे प्लेटफॉर्म पर इनकी विजिबिलिटी बढ़ेगी और इन्हें खोजना ग्राहकों के लिए आसान होगा.
क्राफ्टेड बाय भारत के आठवें संस्करण को लेकर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, "भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए ‘क्राफ्टेड बाय भारत के आठवें संस्करण को लॉन्च करते हुए हम रोमांचित अनुभव कर रहे हैं. यह स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और समर्थ प्रोग्राम के माध्यम से एमएसएमई का समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस समर्थ सेल इवेंट से न केवल हमारे सेलर्स की विजिबिलिटी एवं पहुंच बढ़ेगी, बल्कि वे डिजिटल मार्केटप्लेस पर आगे बढ़ने के लिए सशक्त भी होंगे. पूरे भारत में सेलर्स, विशेष रूप से एमएसएमई को ऊपर उठाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम कारीगरों के लिए अथपूर्ण अवसर सृजित कर रहे हैं, जहां उन्हें अपने अनूठे शिल्प को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें वह पहचान मिले, जिसके वे हकदार हैं. हमारी पहल ने 18 लाख से ज्यादा सेलर्स की आजीविका पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, आर्थिक विकास को गति दी है और पूरे भारत में विकास करते ई-कॉमर्स इकोसिस्टम को मजबूत किया है."
आगामी सेल इवेंट को लेकर विशाल हैंडीक्राफ्ट्स के ऋषभ भारद्वाज ने कहा, "समर्थ प्रोग्राम के माध्यम से फ्लिपकार्ट की तरफ से मिला समर्थन हमारे कारोबार के विकास में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ है. मार्केटप्लेस पर बेहतर विजिबिलिटी और क्राफ्टेड बाय भारत सेल के दौरान समर्पित स्टोरफ्रंट होने से हमें अपने अनूठे उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. पिछले संस्करणों में भाग लेते हुए मैंने निजी तौर पर अनुभव किया है कि यह कार्यक्रम कितना प्रभावी हो सकता है. मैं देशभर के और भी ग्राहकों के साथ जुड़ने और ज्यादा बड़े बाजार में अपने पारंपरिक शिल्प को साझा करने के लिए रोमांचित हूं."
क्राउन इंस्टा के शाहरुख ने कहा, "फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम के माध्यम से मेरे कारोबार को जो समर्थन मिला है, वह कारोबार को रिफाइन करने और इसके विस्तार में हमारे लिए बहुत मददगार रहा है. क्राफ्टेड बाय भारत सेल के दौरान समर्पित स्टोरफ्रंट से हमें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपने पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. यह इवेंट हमेशा हमारे ब्रांड के लिए सहायक रहा है और मैं देशभर के ग्राहकों के साथ अपने अनूठे उत्पादों को साझा करने को लेकर रोमांचित हूं. इस इवेंट में हिस्सा लेना हमारे विकास की अहम कुंजी रहा है तथा इस साल और भी नए ग्राहकों से जुड़ने के लिए मैं उत्सुक हूं."
2019 में लॉन्च फ्लिपकार्ट समर्थ एक देशव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य एमएसएमई, कारीगरों और वंचित समुदायों के लिए ई-कॉमर्स के माध्यम से विकास के नए अवसर सृजित करना है. इस कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य वंचित स्थानीय समुदायों एवं उद्यमों को एक समावेशी व राष्ट्रव्यापी डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना और उन्हें बेहतर आजीविका कमाने में सक्षम बनने में मदद करना है. राज्यों एवं केंद्रीय मंत्रालयों, सरकारी विभागों और देशभर में अन्य इकाइयों के साथ रणनीतिक जुड़ाव की सहायता से समर्थ प्रोग्राम में लगातार सहभागिता बढ़ाने में मदद मिली है.