फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया अपना UPI हैंडल
ग्राहक @fkaxis हैंडल के साथ अपना यूपीआई पंजीकरण कर सकेंगे. इसकी मदद से फ्लिपकार्ट ऐप का प्रयोग करते हुए फंड ट्रांसफर करना और चेकआउट पेमेंट करना संभव होगा.
भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (
) ने अपना यूपीआई हैंडल लॉन्च करने की घोषणा की है. इसके तहत फ्लिपकार्ट अपने 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों सहित सभी ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान पेशकशों को और बेहतर बनाने जा रहा है.यूपीआई लॉन्चिंग के बाद सुपरकॉइन्स, कैशबैक, माइलस्टोन बेनिफिट और ब्रांड वाउचर्स जैसे लॉयल्टी फीचर्स भी प्रदान किए जाएंगे. 'इंडिया का मोस्ट रिवार्डिंग यूपीआई' की टैगलाइन के साथ यह इनोवेटिव एवं सुरक्षित समाधान पूरे भारत में ग्राहकों के पेमेंट अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है. एक्सिस बैंक द्वारा समर्थित फ्लिपकार्ट यूपीआई शुरुआत में एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक @fkaxis हैंडल के साथ अपना यूपीआई पंजीकरण कर सकेंगे. इसकी मदद से फ्लिपकार्ट ऐपका प्रयोग करते हुए फंड ट्रांसफर करना और चेकआउट पेमेंट करना संभव होगा.यूपीआई आज के दौर में भुगतान का प्राथमिक विकल्प बनकर उभर रहा है. ऐसे में फ्लिपकार्ट यूपीआई की लॉन्चिंग से लोगों को सुविधा मिलेगी और जीरो-कॉस्ट सॉल्यूशन का लाभ उठा सकेंगे. इससे भुगतान के सरल विकल्पों तक पहुंच बढ़ेगी. यूपीआई से यूजर्स के लिए आसान ऑनबोर्डिंग सुनिश्चित होगी और यूजर्स सुविधाजनक तरीके से फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस और इससे बाहर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मर्चेंट ट्रांजैक्शन सुविधा का लाभ लेने में सक्षम होंगे. इसमें पेमेंट से संबंधित यूजर्स के अनुभव को और निखारने के लिए रिचार्ज एवं बिल पेमेंट के लिए वन-क्लिक एवं क्विक फंक्शन जैसे विकल्प भी प्रदान किए जाएंगे. नए यूपीआई फीचर के साथ ग्राहकों को इंटीग्रेटेड एकीकृत चेकआउट व्यवस्था तथा इंस्टैंट रिफंड जैसे कई इन्सेंटिव फीचर्स के माध्यम से सहज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक डिजिटल पेमेंट का अनुभव मिलेगा. इससे ग्राहकों के लिए ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया सहज और संतोषजनक बनेगी.
2023 में यूपीआई के माध्यम से 182.82 लाख करोड़ रुपये के 117 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए थे. यह बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रदाता और फिनटेक कंपनियों के सहयोग से तैयार हुई गतिशील डायनामिक व्यवस्था को दिखाता है. डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लक्ष्य के अनुरूप फ्लिपकार्ट यूपीआई भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. साथ ही रणनीतिक रूप से डिजिटल पेमेंट की स्वीकार्यता को बढ़ाने में मदद करेगा. इससे लाखों नए यूजर्स को यूपीआई की व्यवस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा.
फ्लिपकार्ट के फिनटेक एंड पेमेंट्स ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धीरज अनेजा ने कहा, “गतिशील डिजिटल परिदृश्य को देखते हुए, फ्लिपकार्ट की ओर से यूपीआई को लॉन्च करना एक महत्वपूर्ण कदम है. यह यूपीआई की सुविधा और किफायती व्यवस्था को फ्लिपकार्ट की विश्वसनीयता के साथ जोड़ता है, जो ग्राहकों को लाभ प्रदान करता है. फ्लिपकार्ट में हम अपने ग्राहकों को सुपरकॉइन, ब्रांड वाउचर्स व अन्य इनाम एवं लाभ के साथ-साथ सुरक्षित एवं सुविधाजनक पेमेंट विकल्प प्रदान करते हुए बेहतरीन कॉमर्स अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, फ्लिपकार्ट डिजिटल रूप से सशक्त समाज को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है तथा भारत की डिजिटल क्रांति में अग्रणी के तौर पर हमारी भूमिका को मजबूती देता है.”
इस साझेदारी को लेकर एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट एंड हेड – कार्ड्स एंड पेमेंट्स संजीव मोघे ने कहा, “अपने ग्राहकों को यूपीआई के माध्यम से व्यापक पेमेंट विकल्प देने की दिशा में एक्सिस बैंक हमेशा अग्रणी रहा है. साझेदारी एवं इनोवेशन के माध्यम से हम यूपीआई में लगातार विस्तार कर रहे हैं. फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी ने भारत के सबसे सफल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर अब फ्लिपकार्ट यूपीआई सेवा लॉन्च करने तक एक लंबा सफर तय किया है. ग्राहक अब @fkaxis हैंडल के साथ यूपीआई पंजीकरण कर सकेंगे और फ्लिपकार्ट ऐप की मदद से फंड ट्रांसफर एवं चेकआउट पेमेंट्स समेत सभी प्रकार के लेनदेन कर सकेंगे. यह सुविधा क्लाउड होस्टेड है और इसीलिए यह ग्राहकों को स्थायी एवं व्यापक यूपीआई प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा.”