सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना इस दूध वाले से सीखें!
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के लिए लोग अब अनोखे तरीकों का प्रयोग कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के उद्देश्य से देशव्यापी लॉकडाउन को 18 मई तक के लिए बढ़ाया गया है और इस दौरान लोग सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग की ऐसी ही एक बड़ी खास तस्वीर इंटरनेट पर भी वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में दूध बेंचने वाला युवक केन के जरिये हाथ से दूध बर्तन में डालने के बजाय एक पाइप का इस्तेमाल कर रहा है। लोग दूधवाले के इस खास तरीके की इंटरनेट पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह तस्वीर फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है, जिसे अब तक लगभग 800 बार रीट्वीट और 5 हज़ार से अधिक बार लाइक किया जा चुका है। उन्होने अपने ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, ”लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग के दौरान स्थानीय प्रतिभा सबसे अच्छी है।”
इस ट्वीट के नीचे कमेन्ट कर लोग बता रहे हैं कि देश के अन्य हिस्सों में भी दूधवाले इस तरह की युक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। शुक्रवार तक ये मामले 56,463 पहुँच चुके हैं, जबकि कुल 16,852 लोग इससे रिकवर हुए हैं।