स्कूल में गोलीबारी की रिपोर्टिंग कर रही थीं रिपोर्टर, बेटे को बाहर आते देखा तो काम रोक फौरन गले लगा लिया
रिपोर्टिंग रोककर बेटे को लगाने के लिए एक्यूना बीच में ऑडियंस से माफी भी मांगती हैं. वो कहती हैं आई एम सो सॉरी, आई एम सो सॉरी. कोई भी अपने बच्चे को ऐसे माहौल में आते हुए देखकर खुद को रोक नहीं सकता.
इंटरनैशनल न्यूज चैनल Fox News की ओर से यूट्यूब( YouTube) पर पत्रकार एलिसिया एक्यूना शूटिंग साइट से लाइव रिपोर्टिंग का वीडियो एक वजह से काफी वायरल हो रहा है. दरअसल एक्यूना गोलीबारी वाली एक जगह से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं तभी उन्हें उनका बेटा दिख जाता है, वो रिपोर्टिंग रोक कर उसकी तरह दौड़ती हैं और कस के गले लगा लेती हैं.
रिपोर्टिंग रोककर बेटे को लगाने के लिए एक्यूना बीच में ऑडियंस से माफी भी मांगती हैं. वो कहती हैं आई एम सो सॉरी, आई एम सो सॉरी. कोई भी अपने बच्चे को ऐसे माहौल में आते हुए देखकर खुद को रोक नहीं सकता.
इस पल को देखकर न्यूजरूम में बैठे एंकर ने एक्यूना को थोड़ा वक्त रुककर अपने बेटे के साथ दो पल बिताने के कहा. एक्यूना ने बताया कि उनका बेटा बिल्कुल ठीक है और वापस से रिपोर्टिंग शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि उनका बेटा ही उन्हें बता रहा था की वहां क्या हो रहा है.
स्कूल शूटिंग की रिपोर्टिंग के दौरान मां का बेटे को यूं गले लगाने का विडियो पहले ही लोगों को काफी भावुक कर चुका है. लोगों ने कहा कि एक्यूना को मााफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है. कई लोगों ने लिखा कि लाइव रिपोर्टिंग के बीच इस तरह इंसानियत, इंसानी भावना को देखना हमेशा ही दिल को सूकून देता है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, माफी ना मांगे. आप एक बेहतरीन मां हैं. एक तीसरे यूजर ने लिखा, ''बेहद खूबसूरत, मांफी मांगने जैसी कोई चीज नहीं है. आपके बच्चे जिंदगी में किसी भी चीज से सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट हैं. बेहद खूबसूरत पल."
रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूना के बेटे ने ही उन्हें स्कूल में गोलीबारी की जानकारी दी थी, उस समय एक्यूना किसी दूसरी स्टोरी पर रिपोर्टिंग कर रही थीं.
गोलीबारी शुरू होते ही असेंबली को बंद कर दिया गया और पुलिस ने दरवाजे पर पहरा लगा दिया. उसी स्कूल में एक्यूना की बहन की बेटी भी पढ़ती हैं, गोलीबारी सुनकर वो एक छोटे से क्लोजेट में छिप गईं और अपनी मां को मैसेज किया और उन्होंने एक्यूना को इस बारे में जानकारी दी.
असोसिएटेड प्रेस ने बताया कि स्कूल में छापेमारी के दौरान एक हैंडगन मिली जिसके बाद 17 साल के बच्चे ने गोली मारकर स्कूल के दो प्रशासनिक अधिकारियों को जख्मी कर दिया है. इस स्टूडेंट का नाम ऑस्टिन लाइल था, उसके बर्ताव में कुछ असामान्य गतिविधियां नोटिस करने के बाद स्कूल में रोजाना सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे थे.
हालांकि, Lyle को पकड़ा नहीं जा सका है पुलिस उसे हत्या के प्रयास में ढूंढ रही है. गोली लगने से एक स्कूल अधिकारी गहरी चोटें आई हैं और वो सर्जरी में है जबकि दूसरे अधिकारी की हालत अभी स्थिर है.
Edited by Upasana