लॉन्च हुआ फ्री लर्निंग प्लेटफॉर्म Studeasy, 10 स्टेट बोर्ड्स के 5 करोड़ स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
Studeasy एक मुफ्त वेबसाइट और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर देश में 10 क्षेत्रीय भाषी स्टेट बोर्डों के लिए हाई क्वालिटी वाले एजुकेशनल वीडियोज और असेसमेंट का सबसे बड़ा कलेक्शन है.
देशभर के 10 स्टेट बोर्ड्स के 5 करोड़ सरकारी स्टूडेंट्स अब फ्री में अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगें और परीक्षा की तैयारी भी कर पाएंगे. मुंबई स्थित एडटेक सोशल एंटरप्राइज कनेक्टएड टेक्नोलॉजीज
ने मंगलवार को क्षेत्रीय भाषा वाले स्टेट बोर्ड्स के लिए देश के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म स्टडईजी (Studeasy) की शुरुआत की है.Studeasy एक मुफ्त वेबसाइट और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर देश में 10 क्षेत्रीय भाषी स्टेट बोर्डों के लिए हाई क्वालिटी वाले एजुकेशनल वीडियोज और असेसमेंट का सबसे बड़ा कलेक्शन है.
स्टडईजी प्लेटफॉर्म पर इन स्टेट बोर्डों से जुड़े 5 करोड़ सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स मुफ्त में वीडियो देख सकते हैं. इसके बाद, कंपनी का लक्ष्य देश के अन्य राज्य बोर्डों के लिए क्षेत्रीय भाषा के एजुकेशन वीडियोज जोड़ना है, जो छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने के अपने मिशन के अनुरूप है.
स्टडईजी प्लेटफॉर्म क्षेत्रीय भाषा के पूरी तरह से एनिमेटेड एजुकेशनल वीडियोज से लैस होने का दावा करता है जो सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच समझ के स्तर और अकेडमिक प्रजेंस को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं. यही नहीं, प्रत्येक वीडियो के साथ एक क्योश्चनायर होता है और वीडियो के कुछ खास हिस्सों को फिर से देखा जा सकता है.
स्टडईजी प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए सबसे सरल साइन-अप और लॉगिन प्रक्रिया को अपनाया है. इसके तहत यूजर्स को केवल अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा. इसके बाद यूजर्स एजुकेशनल लर्निंग वीडियोज देखकर सीखना शुरू कर सकते हैं.
वहीं, हमेशा इंटरनेट उपलब्ध नहीं होने की समस्याओं को देखते हुए इसमें एजुकेशनल वीडियोज को डाउनलोड करने की भी सुविधा भी दी गई है जिन्हें बाद में इंटरनेट उपलब्ध नहीं होने पर भी देखा जा सकता है.
स्टडईजी प्लेटफॉर्म सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी वाले कोर्सेज से जुड़े एजुकेशनल वीडियोज मुफ्त में मुहैया कराने में सक्षम है क्योंकि कनेक्टएड टेक्नोलॉजीज के प्रयासों को भारत के कुछ सबसे बड़े सामाजिक संगठनों द्वारा मदद दी जाती है.
Studeasy ऐसे एजुकेशनल वीडियोज मुहैया कराएगा जो दिल्ली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्कूल शिक्षा बोर्डों के क्लास 5-10 के लिए सभी विषयों, लेशंस और कॉन्सेप्ट्स को कवर करते हैं. कंपनी का लक्ष्य है कि वह अपने एजुकेशनल वीडियोज को देश के सभी राज्यों और क्षेत्रों में पहुंचाए ताकि स्कूली स्टूडेंट्स को उनकी अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में इसका लाभ मिल सके.
Edited by Vishal Jaiswal