माल ढुलाई रेट मैनेजमेंट स्टार्टअप Freightify ने जुटाई 98 करोड़ रुपये की फंडिंग
Freightify की स्थापना साल 2016 में राघवेंद्र विश्वनाथन ने की थी. इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है. हालांकि, कंपनी की एक टीम चेन्नई में भी काम करती है. कंपनी ने शुरू में फ्रेट फारवर्डर्स के लिए आसानी से खोजने, बुक करने और फ्रेट को ट्रैक करने के लिए एक मार्केटप्लेस के रूप में शुरुआत की थी.
माल ढुलाई रेट मैनेजमेंट SaaS प्लेटफॉर्म फ्रेटिफाई
ने गुरुवार को सीरीज ए राउंड में 98 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड को सिकोइया कैपिटल इंडिया ने लीड किया और इसमें टीएमवी और एल्टेरिया कैपिटल ने भाग लिया.इस फंडिंग राउंड में स्टार्टअप में पहले भी निवेश कर चुके निवेशकों नॉर्डिक आई वेंचर कैपिटल और मोशन वेंचर्स ने भी हिस्सा लिया. इस फंडिंग राउंड में इक्विटी और डेट दोनों शामिल थे.
इससे पहले कंपनी ने 20.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी. इस तरह कंपनी द्वारा जुटाई गई कुल फंडिंग 1.2 अरब रुपये हो गई है.
कंपनी इस फंडिंग का उपयोग प्रोडक्ट ऑफरिंग्स को मजबूत करने और नए फंक्शंस को जोड़ने, ग्लोबल लेवल पर अपनी सेल्स प्रजेंस का विस्तार करने, चैनल पार्टनरशिप बनाने और मार्केटिंग को मजबूत करने के लिए करेगी. कंपनी की अन्य जगहों के साथ चेन्नई में भी हायरिंग की योजना है.
Freightify की स्थापना साल 2016 में राघवेंद्र विश्वनाथन ने की थी. इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है. हालांकि, कंपनी की एक टीम चेन्नई में भी काम करती है. कंपनी ने शुरू में फ्रेट फारवर्डर्स के लिए आसानी से खोजने, बुक करने और फ्रेट को ट्रैक करने के लिए एक मार्केटप्लेस के रूप में शुरुआत की थी.
बता दें कि, माल ढुलाई का वैश्विक कारोबार 300 अरब डॉलर का है. Freightify का सास प्लेटफॉर्म फ्रेट फॉरवर्डर्स को 2 मिनट से भी कम समय में खरीदने, मैनेज करने और माल की कीमतों को तय करने (सभी संभावित सहायक शुल्कों सहित) की अनुमति देता है.
कंपनी ने दावा किया कि ग्लोबल लॉजिस्टिक सेवाएं मुहैया कराने वाली 200 से अधिक फ्रेट फॉरवर्डिंग कंपनियां (45 देशों में) अपने कारोबार को डिजिटाइज़ करने के लिए Freightify का उपयोग करती हैं. इन ग्राहकों ने प्रोसेसिंग को 70 फीसदी से अधिक कम होने की सूचना दी है.
Freightify बहुत ही तेजी से यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया-प्रशांत के मुख्य क्षेत्रों में विस्तार कर रही है. इसके साथ ही वह उत्तरी अमेरिका में भी अपना विस्तार कर रही है.
Edited by Vishal Jaiswal