मजेदार: खाने की तलाश में गांव में घुसे थे हाथी, फिर वाइन पीकर वहीं सो गए
कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए आपस में दूरी बनाकर रखना सबसे जरूरी और आसान स्टेप है। इसे सोशल डिस्टैंसिंग कहते हैं लेकिन चीन में 14 हाथियों ने कुछ ऐसा किया है कि उसे पढ़कर हर कोई हैरान होकर मुस्कुरा रहा है। चीन के युन्नान प्रांत में 14 हाथियों का एक समूह खाने की खोज के लिए एक गांव में घुसा और वहां 30 लीटर वाइन पी गया। यह पढ़कर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर हाथियों को वाइन कहां से मिल गई? हालांकि खबरों की मानें तो यह सच है।
दरअसल चीन के युन्नान के एक गांव में 14 हाथियों का झुंड घुस गया। वह खाने की तलाश में था। वहां पर पहले तो उन्होंने कॉर्न और बाकी सामान खाया। इसके बाद उन्हें गांव में 30 लीटर कॉर्न वाइन मिल गई। हाथियों ने आव देखा ना ताव और 30 लीटर वाइन को गटक लिया। इसके बाद जब उन पर खुमार छाया तो वे खेतों में आराम से लेट गए। इस बारे में भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने ट्वीट किया। पहले आप सोते हुए हाथियों को देखिए...
ट्वीट के मुताबिक,
'चीन के युन्नान में हाथियों ने अपनी सूंड को सैनिटाइज करने के लिए शराब का प्रयोग करने का फैसला किया। वे फसल की तलाश में थे और उन्हें किसी तरह से वाइन मिल गई। उन्होंने बहुत अधिक मात्रा में वाइन पी ली। एक फैक्ट है कि हाथी शराब के शौकीन होते हैं और वे उसे खोजने में भी माहिर होते हैं।'
आगे उन्होंने लिखा,
'वे सभी शांत थे। आदिवासी क्षेत्रों में लोग देसी शराब को छिपा देते हैं लेकिन हाथियों ने उसे खोज लिया। वे उन घरों को चिह्नित भी करते हैं जहां उन्हें पिछली बार शराब मिली थी। अगर हाथियों को बिना दिए ही कोई उस शराब को पी जाता है तो वे चिढ़ जाते हैं।'
इन हाथियों के बारे में सबसे पहले @Spilling_The_T नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया। ट्वीट में यूजर ने लिखा,
'जहां इंसान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं, वहीं चीन के युन्नान प्रांत में 14 हाथियों का एक समूह कॉर्न और खाने के बाकी सामान के लिए एक गांव में घुस गया। वहां उन्होंने 30 लीटर वाइन पी ली। वे इतना नशे में हो गए कि वहीं पास के चाय बागान में सो गए।'
यह ट्वीट ट्विटर पर बहुत वायरल हुआ। खबर लिखे जाने तक इसे 2,45,000 लोगों ने रिट्वीट किया। इसके अलावा 10 लाख के करीब लोगों को यह ट्वीट पसंद आया। हमें तो हाथियों की यह हरकत अच्छी लगी।
अब आप कॉमेंट में बताएं कि आपको हाथियों की यह खबर कैसी लगी?