धोनी के बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किये जाने पर गांगुली ने टिप्पणी करने से क्यों किया इन्कार
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। पिछले छह महीने में किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर किया गया। वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चयन के दावेदार बन सकते हैं।
कोलकाता, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
धोनी को पिछले छह महीने में किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर किया गया लेकिन इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चयन के दावेदार बन सकते हैं।
गांगुली से जब धोनी को बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किये जाने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, ‘‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’’