गौतम अडानी की इस कंपनी को हुआ 1677 करोड़ का मुनाफा, हाल ही में बने हैं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स
हाल ही में गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हैं. दूसरी तिमाही में उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स का मुनाफा करीब 68 फीसदी बढ़ा है.
हाल ही में गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स (Top-10 Billionaires) बने हैं. उन्होंने फिर से जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ दिया है. इसी बीच उनकी एक कंपनी ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन को इस साल की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2022 में 1677.48 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 68.5 फीसदी अधिक है, जब कंपनी को 995.34 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
33 फीसदी बढ़ गया कंपनी का रेवेन्यू
अगर दूसरी तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी को जुलाई-सितंबर में 5210.80 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. यह पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी अधिक है. पिछले साल कंपनी की आय 3992.85 करोड़ रुपये थी. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के सीईओ करण अडानी के अनुसार इस वित्त वर्ष की पहली छमाही अडानी पोर्ट्स के इतिहास में रिकॉर्ड हाफ ईयर है. जुलाई-सितंबर में कंपनी की पोर्ट और SEZ एक्टिविटीज का रेवेन्यू बढ़कर 4609.29 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह पिछले साल की समान अवधि के दौरान 3530.68 करोड़ रुपये था.
क्या है कंपनी के शेयर का हाल?
इस साल अब तक अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अगर पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखें तो कंपनी का शेयर करीब 93 फीसदी चढ़ गया है. कंपनी के शेयर मंगलवार को 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े और 841.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए. हालांकि, बुधवार को सुबह के सत्र में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने अडानी
भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी हाल ही में एक बार फिर से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी ने एक बार फिर जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है. फोर्ब्स के अनुसार अभी गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 135.7 अरब डॉलर है. वहीं अगर मुकेश अंबानी की बात करें तो वह दुनिया के टॉप-10 अमीरों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अभी 88.6 अरब डॉलर है.
अभी कौन-कौन हैं टॉप-10 अमीरों में शामिल
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में अभी 209.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क पहले नंबर पर हैं. इस लिस्ट में बर्रनार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी नेटवर्थ 155.9 अरब डॉलर है. लिस्ट में चौथे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 120.3 अरब डॉलर है. लिस्ट में 5वां नंबर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का है, जिनकी नेटवर्थ 102.4 अरब डॉलर है. टॉप-10 में 6ठवें नंबर पर लैरी एलिसन हैं, जिनकी नेटवर्थ 102.2 अरब डॉलर है. 7वें नंबर पर बिल गेट्स हैं, जिनकी नेटवर्थ 101.1 अरब डॉलर है. कार्लोस स्लिम हेलु एंड फैमिली इस लिस्ट में 83.5 अरब डॉलर के साथ 9वें नंबर पर हैं. टॉप-10 में आखिरी हैं लैरी पेज, जिनकी लिस्ट 78.9 अरब डॉलर है.
Gautam Adani के 5 टिप्स, जिनसे वो बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, कम ही लोग जानते हैं इनके बारे में