Stocks Crash Timeline: कुछ इस तरह हर रोज गिरे अडानी के शेयर, 14 दिन में आधी से ज्यादा दौलत स्वाहा!
जब 24 फरवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी, उस वक्त गौतम अडानी की दौलत करीब 130 अरब डॉलर थी. कुल 14 कारोबारी सत्रों में गौतम अडानी की दौलत आधी से भी अधिक गिरकर करीब 54 अरब डॉलर हो गई है.
पिछले कुछ हफ्तों से गौतम अडानी (Gautam Adani) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. ये पहाड़ टूटने की वजह है अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research Report), जिसने अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि गौतम अडानी ने शेयरों की कीमतों को मैनिपुलेट किया है और अकाउंटिंग फ्रॉड भी किया है. हिंडनबर्ग ने कहा कि दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शख्स इतिहास का सबसे बड़ा कॉरपोरेट फ्रॉड कर रहा है.
इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही गौतम अडानी की दौलत गिरती जा रही है. अब तक उनकी दौलत गिरते-गिरते करीब आधी रह गई है. सिर्फ फोर्ब्स के आंकड़ों को देखें तो उनकी दौलत 130 अरब डॉलर से गिरकर अब करीब 60 अरब डॉलर रह गई है. इस बीच गौतम अडानी से जुड़ी तमाम अच्छी-बुरी खबरें आ रही हैं, जिनका भी शेयरों पर असर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद हर गुजरते दिन के साथ कैसे गिरती रही गौतम अडानी की दौलत.
24 जनवरी 2023- करीब 130 अरब डॉलर
ये वही दिन है, जब अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ 106 पन्नों की रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही लगातार गौतम अडानी की दौलत गिरने लगी. पहले ही दिन रिपोर्ट का असर दिखा और गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से खिसक कर चौथे नंबर पर पहुंच गए. बता दें कि 24 जनवरी को गौतम अडानी की दौलत फोर्ब्स के अनुसार करीब 130 अरब डॉलर थी.
25 जनवरी 2023- करीब 123 अरब डॉलर
जैसे ही भारतीय शेयर बाजार में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट फैली, देखते ही देखते अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया. इस रिपोर्ट के आने के बाद उन कंपनियों के भी शेयर गिर गए, जिन्हें हाल ही में गौतम अडानी ने खरीदा है. यह गिरावट तमाम शेयरों में 1.5 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक रही. इसके बाद गौतम अडानी की दौलत करीब 7 अरब डॉलर के नुकसान के साथ करीब 123 अरब डॉलर हो गई. इसी दिन पहली बार अडानी ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने हिंडनबर्ग के आरोपों को पहली बार गलत करार देते हुए जवाब दिया था.
27 जनवरी 2023- करीब 93 अरब डॉलर
गणतंत्र दिवस के अगले दिन 27 जनवरी को जब बाजार खुला तो उसमें भारी गिरावट देखने को मिली. देखते ही देखते अडानी स्टॉक्स बुरी तरह टूटने लगे. अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर में लोअर सर्किट लग गया. ये वही दिन है जब अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ खुला था. पहले दिन इस एफपीओ को महज 1 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इस दिन करीब 18.5 फीसदी तक गिरे और 2768 रुपये पर जाकर बंद हुए. इस दिन गौतम अडानी की दौलत करीब 93 अरब डॉलर रह गई.
30 जनवरी 2023- करीब 85 अरब डॉलर
शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने के बाद जब सोमवार को बाजार खुला, तो अडानी ग्रुप के शेयरों में फिर से भारी गिरावट देखने को मिली. ये अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ का दूसरा दिन था, जब एफपीओ 3 फीसदी तक सब्सक्राइब हुआ. इस दिन अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 5 फीसदी चढ़ा 2892.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अबूधाबी की कंपनी आईएचसी ने भी कहा था कि वह एफपीओ का 16 फीसदी स्टेक खरीदेगी. साथ ही, इसी दिन गौतम अडानी की तरफ से करीब 413 पन्नों की रिपोर्ट जारी की गई थी. गौतम अडानी की दौलत सोमवार शाम तक करीब 85 अरब डॉलर रह गई. इस वक्त तक वह मुकेश अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए थे, जब अंबानी की दौलत 82.2 अरब डॉलर थी.
31 जनवरी 2023- करीब 85 अरब डॉलर
अडानी ग्रुप के लिए यह दिन काफी खास था. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ का आखिरी दिन था. आखिर दिन अचानक से एफपीओ करीब 1.02 गुना सब्सक्राइब हो गया. खबरें आईं कि तमाम दिग्गज कारोबारी दोस्तों ने गौतम अडानी की मदद की है, जिसके बाद उनका एफपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ है. 31 जनवरी को गौतम अडानी की नेटवर्थ में मामूली बदलाव दिखा और उनकी दौलत 85 अरब डॉलर के करीब रही.
1 फरवरी 2023- करीब 76 अरब डॉलर
जिस दिन देश का बजट पेश हुआ, वह दिन गौतम अडानी के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ. देखते ही देखते उनकी दौलत इतनी गिर गई कि वह फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर तक गिर गए. उनकी दौलत बजट के दिन की भारी गिरावट के साथ 76 अरब डॉलर तक जा पहुंची. बजट वाले दिन अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 28.2 फीसदी टूटे और 2135 रुपये के लेकर पर जाकर बंद हुए. बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रुप ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया और कहा गया कि निवेशकों को उनका पैसा वापस दिया जाएगा.
2 फरवरी 2023- करीब 65 अरब डॉलर
बजट के दिन के बाद भी गौतम अडानी की दौलत में चल रही गिरावट थमी नहीं और उनकी कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे. सुबह-सुबह ही गौतम अडानी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह नैतिकता के आधार पर एफपीओ वापस ले रहे हैं. अडानी ने कहा था कि वह नहीं चाहते हैं निवेशकों का नुकसान हो और गिरते बाजार में ऐसा नहीं करना चाहिए. 2 फरवरी को गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में और नीचे खिसक कर 16वें नंबर पर पहुंच गए. उनकी दौलत करीब 65 अरब डॉलर पर आ गई. यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से 7 कारोबारी सत्रों में गौतम अडानी की दौलत घटकर आधी रह गई. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 26.7 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसके बाद शेयरों का दाम 1565 रुपये के करीब पहुंच गया. अंबुजा सीमेंट में करीब 5 फीसदी की बढ़त रही और एसीसी मामूली गिरा. अडानी ग्रुप के बाकी सभी शेयरों में 5-18 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.
3 फरवरी 2023- करीब 61.9 अरब डॉलर
शेयरों में गिरावट के इस दौर में 3 फरवरी को गौतम अडानी की दौलत महज 56.4 अरब डॉलर रह गई. वह अब अमीरों की लिस्ट में 22वें स्थान पर पहुंच गए. यानी वह इस लिस्ट में टॉप-20 से भी बाहर हो गए. हालांकि, शाम होते-होते बाजी पटल गई, जिसके बाद गौतम अडानी के कुछ शेयरों में तगड़ी तेजी दिखने लगी.रेटिंग एजेंसी फिच से एक बड़ी खबर आई है, जिसके तहत एजेंसी ने कहा है कि अडानी समूह की कंपनियों या सिक्योरिटीज की रेटिंग पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिच को उम्मीद है कि अडानी समूह के कैश फ्लो के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में कोई बड़ी ऑफशोर बॉन्ड मेच्योरिटी नहीं है. ये खबर कंपनी के लिए खुशखबरी की तरह आई और तेजी से गिर रहे शेयरों को थोड़ी ताकत मिल गई. इसी के साथ उनकी दौलत बढ़कर 61.9 अरब डॉलर हो गई और वह 17वें नंबर तक पहुंच गए. इसके बावजूद 3 फरवरी को एक दिन में फोर्ब्स के अनुसार गौतम अडानी को करीब 12.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. इससे एक दिन पहले ही खबर आई थी डाऊ जोन्स जल्द ही अपने सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेज को हटा देगा. उसका भी शेयरों पर असर देखने को मिला था और शुरुआती दौर में गिरावट आई.
6 फरवरी 2023- करीब 58.5 अरब डॉलर
फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में 6 फरवरी सुबह 10 बजे तक गौतम अडानी 22वें नंबर पर पहुंच गए और उनकी दौलत महज 58.5 अरब डॉलर बची. हालांकि, कुछ दोपहर तक गौतम अडानी वापस 18वें नंबर तक पहुंच गए. गौतम अडानी के शेयरों में गिरावट की एक बड़ी वजह यह रही कि वैल्युएशन गुरु कहे जाने वाले अश्वथ दामोदरन ने कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की सही वैल्यू 945 रुपये है. यानी अगर उनकी कैल्कुलेशन को देखा जाए तो इस कंपनी का शेयर अभी और गिरेगा. दोमादरन ने कहा है कि कंपनी के फंडामेंटल्स, कैश फ्लो, ग्रोथ और रिस्क को देखते हुए लगता है कि ये कीमत बहुत ज्यादा है. उनका कहा है कि कंपनी का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो यानी पीई रेश्यो (PE Ratio) 15 गुना से बढ़कर पिछले 2 सालों में 2021 तक 214 गुना हो चुका है.
7 फरवरी 2023- करीब 61 अरब डॉलर
यह दिन गौतम अडानी के लिए काफी राहत भरा रहा. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसकी एक बड़ी वजह से रही कि फिच रेटिंग्स और मूडीज ने कहा कि भारतीय बैंकों का अडानी ग्रुप पर जो कर्ज है, वह बैंकों के कुल कर्ज का करीब 1 फीसदी है. यानी अभी बैंकों के पैसे नहीं डूबेंगे. वहीं एक दिन पहले ही खबर आई थी कि अडानी ग्रुप अपने करीब 8 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को समय से पहले चुकाकर गिरवी शेयरों को छुड़ा रहा है. वहीं अडानी ग्रुप ने बिग फोर ऑडिट फर्म में से किसी एक से ऑडिट कराने की बात भी कही. इनके अलावा अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के अच्छे नतीजे आए. इन सबने मिलकर गौतम अडानी के शेयरों में तेजी भर दी. तमाम वजहों से गौतम अडानी की दौलत में कुछ सुधार हुआ और वह लगभग 61.40 अरब डॉलर के करीब पहुंच गए और अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर थे.
8 फरवरी 2023- करीब 65 अरब डॉलर
गौतम अडानी 8 फरवरी को फोर्ब्स की लिस्ट में 17वें नंबर पर रहे. उनकी दौलत आए दिन घट और बढ़ रही है, क्योंकि उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. 8 फरवरी को उनके पास करीब 65 अरब डॉलर की दौलत बची थी. ये दिन भी गौतम अडानी के लिए राहत भरा रहा था, क्योंकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
9 फरवरी 2023- करीब 60 अरब डॉलर
करीब दो दिनों तक गौतम अडानी के शेयरों में मजबूती देखने को मिली थी, लेकिन 9 फरवरी को फिर से गिरावट आ गई. इसकी वजह रहा MSCI का बयान, जिसमें कहा गया था कि वह फ्री फ्लोट सिक्योरिटीज की समीक्षा करेगा. समीक्षा के बाद रेटिंग एजेंसी ने गौतम अडानी की 4 कंपनियों का फ्री फ्लोट घटा दिया. यानी वैश्विक निवेशकों के लिए जो शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध थे, उनकी संख्या घटा दी गई. इसका गौतम अडानी के शेयरों पर बुरा असर देखने को मिला. अडानी ग्रुप की सारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई, सिवाय अडानी विल्मर के. 9 फरवरी को उनकी दौलत में गिरावट के बाद उनकी नेटवर्थ करीब 60 अरब डॉलर बची.
10 फरवरी 2023- करीब 58 अरब डॉलर
अडानी ग्रुप के शेयरों में 10 फरवरी को मिला-जुला रुख देखने को मिला. कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, तो कुछ के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कई सपाट भी रहे. फोर्ब्स की लिस्ट में गौतम अडानी की दौलत 10 फरवरी शाम तक लगभग 58 अरब डॉलर बची और वह अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर पहुंच गए. ब्लूमबर्ग की लिस्ट में वह 55.8 अरब डॉलर की दौलत के साथ 21वें नंबर पर पहुंच गए. MSCI की समीक्षा और कई कंपनियों के खराब नतीजों का अडानी ग्रुप के शेयरों पर असर साफ देखा गया.
13 फरवरी 2023- करीब 54 अरब डॉलर
दो दिन की छुट्टी के बाद 13 फरवरी को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. इस गिरावट में अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी भारी दबाव दिखा. ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों (एसीसी, अंबुजा सीमेंट एडीटीवी समेत) में से 6 में लोअर सर्किट लगा और बाकी की 4 कंपनियों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. कई खबरों के असर की वजह से ऐसा हुआ. एक तो पिछले दिनों मूडीज ने अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों को निगेटिव रेटिंग दे दी है. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के नतीजों को लेकर भी लोग थोड़ा घबराए हुए हैं. इसी बीच अडानी ग्रुप ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को भी घटाकर करीब आधा कर दिया है. यह भी खबर आई है कि अडानी ग्रुप को एसबीआई से लिए लोन के लिए उसके पास कुछ अतिरिक्त शेयर गिरवी रखने पड़े हैं. इन सबकी वजह से गौतम अडानी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. नतीजा ये हुआ कि गौतम अडानी को 13 फरवरी को करीब 3.6 अरब डॉलर का नुकसान हो गया. इसी के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में वह 54.4 अरब डॉलर की दौलत के साथ 23वें नंबर पर पहुंच गए.