कोविड-19: गिलक्रिस्ट और वार्नर ने दो भारतीय छात्रों का आभार व्यक्त किया
मेलबर्न, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मौजूदा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोविड-19 महामारी के दौरान देश में लोगों की मदद करने के लिये दो भारतीय छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गिलक्रिस्ट ने भारतीय छात्र शैरोन वर्गीज को शुक्रिया कहा जिन्होंने वूलोंगोंग यूनिवर्सिटी से ‘बैचलर्स ऑफ नर्सिंग’ की डिग्री ली है। वह स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान यहां के लोगों की देखभाल कर रही हैं।
गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा,
‘‘उन्होंने वृद्ध लोगों की देखभाल के लिये अपना समय दिया। शैरोन मैं आपके इस निस्वार्थ काम के लिये आपको बधाई देना चाहता हूं और आस्ट्रेलिया के लोगों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं क्योंकि आपने यहां साढ़े तीन वर्ष रहने का लुत्फ उठाया। यह सुनकर अच्छा लगा। ’’
उन्होंने कहा,
‘‘आपको बताना चाहता हूं कि पूरा आस्ट्रेलिया, पूरा भारत और सबसे अहम आपका परिवार आपके प्रयासों से काफी गर्व महसूस करेगा। ’’
एक अन्य वीडियो में वार्नर ने क्वींसलैंड में रहने वाले भारतीय छात्र श्रेयस सेठ का शुक्रिया किया। उन्होंने इसमें कहा,
‘‘नमस्ते, मैं श्रेयस सेठ का शुक्रिया करना चाहता हूं जो कोविड संकट के दौरान अन्य की मदद के लिये निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। श्रेयस यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड से ‘कम्प्यूटर साइंस’ में मास्टर्स कर रहे हैं और वह इस समय जरूरत के समय छात्रों को खाने के पैकेट बनाकर पहुंचा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैं कहना चाहता हूं कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि आपके माता-पिता और भारत में सभी को आप पर गर्व होगा। अच्छा काम करते रहिये।’’