लॉकडाउन के बीच पड़ा बच्ची का जन्मदिन, लेकिन पंजाब पुलिस ने दिल जीत लिया
लॉकडाउन के दौरान पड़े बच्ची के जन्मदिन के दौरान पंजाब पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कोरोना वायरस ने देश की रफ्तार को पूरी तरह थाम दिया है। फिलहाल जारी लॉकडाउन के चलते लोगों अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। इस बीच कई त्योहार, कई जश्न के मौके भी आ रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालातों में उन्हे मनाना संभव नहीं है।
इन सब के बीच पंजाब से एक वीडियो सामने आया है, पंजाब पुलिस का, जहां पुलिसवालों ने मिलकर एक छोटी बच्चों के जन्मदिन को यादगार बना दिया। हुआ कुछ यूं कि बच्ची का जन्मदिन था और लॉकडाउन के चलते किसी भी तरह की तैयारी संभव न थी, लेकिन इन सब के बीच पंजाब पुलिस ने उस बच्ची के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस दौरान खुद पुलिसकर्मी अपने हाथों में केक लेकर उस बच्ची के घर पहुंचे और उन्हे केक सौंपा। इतना ही नहीं इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने अंदाज में बच्ची को जन्मदिन विश भी किया।
इस घटना का पूरा वीडियो ट्विटर पर सुप्रिया भारद्वाज नाम की एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 14 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है। ट्वीट पर जवाब देते हुए लोग उन पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 211 मामले पाये जा चुके हैं, जबकि अब तक 30 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।
वहीं देश में शनिवार दोपहर 3 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,676 मामले पाये गए हैं, जबकि 2054 लोग इससे रिकवर हुए हैं।