Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Gruner Renewable Energy गुजरात में 220 करोड़ रुपये की लागत से बायोगैस प्लांट लगाएगी

कंपनी ने बयान में कहा कि गुजरात के नवसारी में लगने वाले सीबीजी प्लांट से किफायती कच्चे माल का उपयोग करके प्रतिदिन 44 टन बायोगैस (टीपीडी) का उत्पादन होने की उम्मीद है. यह सालाना 16,000 टन से अधिक बायोगैस के उत्पादन के बराबर है.

Gruner Renewable Energy ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात में 220 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट लगाएगी.

कंपनी ने बयान में कहा कि गुजरात के नवसारी में लगने वाले सीबीजी प्लांट से किफायती कच्चे माल का उपयोग करके प्रतिदिन 44 टन बायोगैस (टीपीडी) का उत्पादन होने की उम्मीद है. यह सालाना 16,000 टन से अधिक बायोगैस के उत्पादन के बराबर है.

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सक्रिय कंपनी ने कहा कि इस प्लांट में कच्चे माल के तौर पर धान, चीनी कारखाने से निकलने वाले अवशिष्ट (प्रेसमड), पेराई के बाद गन्ने का सूखा हुआ अवशिष्ट (खोई) और शहरी क्षेत्र से निकलने वाले ठोस अवशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) का इस्तेमाल किया जाएगा.

कंपनी ने कहा, "एक प्रमुख कारोबारी समूह के साथ मिलकर हम गुजरात के नवसारी में एशिया का सबसे बड़ा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 220 करोड़ रुपये है."

gruner-renewable-energy-to-build-asias-largest-cbg-plant-in-gujarat-to-invest-rs-220-crores

Gruner Renewable Energy के फाउंडर और सीईओ उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि नवसारी जैसे सीबीजी प्लांट की स्थापना से देश के कच्चे तेल के आयात बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी. इससे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने की दिशा में मदद मिलेगी.

बता दें कि इससे पहले, इसी साल अप्रैल महीने में Gruner Renewable Energy को कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के लिए 1500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिले थे. Gruner ने भारत के अग्रणी व्यापारिक समूह से 1,100 करोड़ रुपये मूल्य की 11 परियोजनाएं हासिल कीं, और कुछ बिजनेस लीडर से 400 करोड़ रुपये मूल्य की 19 अन्य परियोजनाएं हासिल कीं.

Gruner ने पिछले साल फरवरी 2023 में अपना परिचालन शुरू किया था. वर्तमान में देश भर में इसकी 30 परियोजनाएं चालू हैं. कंपनी का लक्ष्य अपनी परियोजनाओं की संख्या को 100 तक बढ़ाना है, और चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक नए ऑर्डर का मूल्य 5,000 करोड़ रुपये करना है. Gruner Renewable Energy की पहल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के व्यापक राष्ट्रीय एजेंडे के अनुरूप है. रणनीतिक निवेश और साझेदारी के माध्यम से, कंपनी भारत के नवीकरणीय ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें
IIT कानपुर और NSI कानपुर ने बायो फ्यूल के लिए एक्सीलैंस सेंटर खोलने के लिए साइन किया MoU