Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

आईसीसी द्वारा मैच के लिए नियुक्त होने वाली पहली महिला रेफरी बनीं जीएस लक्ष्मी

आईसीसी द्वारा मैच के लिए नियुक्त होने वाली पहली महिला रेफरी बनीं जीएस लक्ष्मी

Tuesday May 21, 2019 , 2 min Read

जीएस लक्ष्मी (तस्वीर साभार- बीसीसीआई)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जीएस लक्ष्मी को मैच रेफरी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल के रूप में नियुक्त किया है, इस तरह से वह एक मैच में पहली महिला रेफरी बन गई हैं। 51 साल की लक्ष्मी ने क्लेयर पोलोसाक के बाद यह पद संभाला जो इस महीने की शुरुआत में पुरुष वनडे में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए लक्ष्मी को तत्का प्रभाव से रेफरी बनाया गया। अभी हाल ही में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की एलिओस शेरिडन को अंपायर बनाया था। अब आईसीसी के पैनल में आठ महिलाएं हो गई हैं। आईसीसी सीनियर मैनेजर (अंपायर्स और रेफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने लक्ष्मी को बधाई देते हुए कहा, "हम अपने पैनल में लक्ष्मी और एलोइस का स्वागत करते हैं, जो महिला अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनकी प्रगति को देखकर खुशी हुई और मुझे यकीन है कि कई और महिलाएं उनके उदाहरण का अनुसरण करने के लिए प्रेरित होंगी। मैं उनके लंबे और सुखद करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"


उन्होंने आगे कहा, "हम अपने पैनल में अधिक से अधिक लिंग समानता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सभी नियुक्तियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर की जाती हैं। सारी नियुक्तियां पूरी तरह से मूल्यांकन प्रक्रिया के परिणामस्वरूप होती है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे प्रतिभाशाली मैच अधिकारियों का चुनाव करती हैं। हमें खुशी है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए हम अपने पैनल में अधिक से अधिक महिलाओं को लाने में सक्षम हुए।"


लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने तीन महिला एकदिवसीय मैच और तीन महिला टी-20 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। लक्ष्मी ने कहा, 'मैं इस उपलब्धि के लिए ICC, BCCI के अधिकारियों, क्रिकेट में मेरे वरिष्ठों, मेरे परिवार और सहकर्मियों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने वर्षों से मेरा साथ दिया। मैं उम्मीद करती हूं कि हमेशा अच्छा काम करके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूं।'


यह भी पढ़ें: डूबी हुई कंपनी को ख़रीद किया रीब्रैंड, सिर्फ़ 6 सालों में रेवेन्यू पहुंचा 84 करोड़ रुपए तक