HDFC Bank और Canara Bank का लोन हुआ महंगा, MCLR बढ़ाया
June 07, 2022, Updated on : Wed Jun 08 2022 03:23:05 GMT+0000

- +0
- +0
HDFC Bank और Canara Bank ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा कर दिया है. HDFC Bank ने सभी लोन टेनर्स पर MCLR को 0.35 प्रतिशत बढ़ाया है. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने MCLR को 0.05 प्रतिशत बढ़ाया है. दोनों बैंकों के नए MCLR 7 जून से प्रभावी हो गए हैं.
इससे पहले HDFC Bank ने 7 मई 2022 को MCLR में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. ताजा बढ़ोतरी के बाद दोनों ही बैंकों में होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन व अन्य लोन महंगे हो जाएंगे. ज्यादातर लोन 1 साल वाले MCLR से लिंक होते हैं.
HDFC Bank के नए MCLR

हाल ही में HDFC ने बढ़ाए थे होम लोन रेट
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने हाउसिंग लोन्स के लिए रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को 1 जून 2022 से 0.05 फीसदी बढ़ाया है. इसी पर HDFC के एडजस्टेबल रेट होम लोन्स, बेंचमार्क होते हैं. यानी इस बढ़ोतरी से HDFC होम लोन महंगा हो गया है. पिछले एक माह में HDFC ने तीसरी बार RPLR को बढ़ाया है. HDFC के होम लोन की रेट अब 7.05 फीसदी सालाना से शुरू होकर 7.50 फीसदी सालाना तक है.
केनरा बैंक के नए MCLR
जहां तक केनरा बैंक की बात है तो बैंक ने एक साल की अवधि वाले MCLR को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है. छह महीने की अवधि के लिए MCLR को 7.30 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.35 प्रतिशत कर दिया गया है. केनरा बैंक के नए MCLR इस तरह हैं...

करुड़ वैश्य बैंक ने BPLR, बेस रेट बढ़ाया
इस बीच, निजी क्षेत्र के करुड़ वैश्य बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 13.75 प्रतिशत और बेस रेट को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है. एमसीएलआर व्यवस्था से पहले उधार देने के बेंचमार्क यही दोनों रेट थे.
- +0
- +0