Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

HDFC Bank और Canara Bank ने MCLR 0.20% तक बढ़ाई, अब ये हैं नई कर्ज दरें

MCLR बढ़ने से ग्राहकों के लिए होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन समेत कई ऋणों की EMI बढ़ जाएगी.

HDFC Bank और Canara Bank ने MCLR 0.20% तक बढ़ाई, अब ये हैं नई कर्ज दरें

Thursday July 07, 2022 , 2 min Read

देश के दो बैंकों ने अपनी लोन रेट्स (Loan Rates) में बदलाव किया है. ये दो बैंक हैं HDFC Bank और Canara Bank. दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को बढ़ाया है. MCLR बढ़ने से ग्राहकों के लिए होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन समेत कई ऋणों की EMI बढ़ जाएगी. सबसे पहले बात करते हैं HDFC बैंक की.

HDFC बैंक ने सभी अवधियों के ऋणों पर अपनी MCLR में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नई दरें 7 जुलाई 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक होम लोन पर मौजूदा MCLR के अनुरूप रीसेट तिथि पर ब्याज दर में वृद्धि करेगा. नतीजतन, यदि आपके ऋण की रीसेट तिथि अगस्त में है और यह MCLR से जुड़ा हुआ है, तो अगस्त में आपकी ब्याज दर बढ़ जाएगी. पिछले महीने, HDFC बैंक ने MCLR में 0.35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी. HDFC बैंक के नए MCLR इस तरह हैं-

hdfc-bank-and-canara-bank-raised-its-mclr-on-loans-across-all-tenures-by-upto-20-basis-points

Source: HDFC Bank

केनरा बैंक ने कितनी बढ़ाई दरें

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने MCLR में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है. नई दरें 7 जुलाई 2022 से लागू होंगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि एक साल की MCLR दर को बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है. एक साल की MCLR के आधार पर ही ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज मसलन व्हीकल लोन, पर्सनल लोन और होम लोन की दरें तय होती हैं. अभी एक साल की MCLR 7.40 प्रतिशत है. बैंक के नए MCLR इस तरह हैं...

hdfc-bank-and-canara-bank-raised-its-mclr-on-loans-across-all-tenures-by-upto-20-basis-points

Source: Canara Bank

केनरा बैंक ने रेपो से जुड़ी ऋण दर (RLLR) को भी 7.30 से बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है. ये दरें भी 7 जुलाई से लागू होंगी.