HDFC बैंक का कर्ज एक बार फिर महंगा, MCLR 0.10% बढ़ाया
ताजा वृद्धि के बाद MCLR पर कर्ज लिए हुए बैंक के मौजूदा बॉरोअर्स के लिए EMI बढ़ जाएगी और नए ग्राहकों के लिए ब्याज दरें ज्यादा होंगी.
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने अपनी कर्ज दरों में एक बार फिर इजाफा किया है. बैंक ने सभी मैच्योरिटी पीरियड्स पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. नई कर्ज दरें 7 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं. HDFC बैंक मई 2022 से अब तक 5वीं बार लोन रेट्स में वृद्धि कर चुका है.
ताजा वृद्धि के बाद MCLR पर कर्ज लिए हुए बैंक के मौजूदा बॉरोअर्स के लिए EMI बढ़ जाएगी और नए ग्राहकों के लिए ब्याज दरें ज्यादा होंगी. इसके बाद बैंक ग्राहकों के लिए MCLR से लिंक्ड लोन महंगे हो जाएंगे जैसे कि होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि.
HDFC बैंक की नई MCLR
पिछले 4 बार में कितनी बढ़ोतरी
मई में HDFC बैंक ने MCLR में 0.25% तक, जून में 0.35% तक, जुलाई में 0.20% तक और अगस्त में 0.10% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
ये बैंक भी महंगा कर चुके हैं लोन
रेपो रेट बढ़ते ही बैंकों ने कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया था. SBI (State Bank of India) ने 15 अगस्त 2022 को विभिन्न बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की. बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की. वहीं MCLR में सभी अवधि के लिए 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), केनरा बैंक, ICICI बैंक भी लोन रेट्स में इजाफा कर चुके हैं. ICICI बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है. नई रेट 5 अगस्त 2022 से प्रभावी है. ICICI बैंक ने 1 सितंबर 2022 से MCLR में 10 बेसिस पॉइंट्स (0.10%) की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है.
केनरा बैंक (Canara Bank) ने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिग रेट को बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दिया है, पहले यह 7.80 प्रतिशत थी. नए लेंडिंग रेट 7 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं. केनरा बैंक ने विभिन्न अवधि के लोन के लिए MCLR में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 7 सितंबर 2022 से लागू है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6 अगस्त से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में इजाफा किया है. अब रिटेल लोन्स के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 7.95 प्रतिशत है. PNB (Punjab National Bank) ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है. बैंक के अनुसार, सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि 1 सितंबर 2022 से प्रभावी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दर (Repo Rate) में वृद्धि के बाद अगस्त की शुरुआत में ही PNB ने रेपो से जुड़ी ऋण दर (RLLR) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया था. PNB में इस वक्त बेस रेट 8.75% है.