हिंडनबर्ग ले डूबा गौतम अडानी की दौलत, 72% तक गिरे शेयर, जानिए किसमें आई कितनी गिरावट
24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद से अब तक अडानी ग्रुप (Adani Group) की तमाम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. जानिए किस शेयर में कितनी गिरावट आई है.
गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में 16 फरवरी को तगड़ी तेजी देखने को मिली है. सुबह के सत्र में अगर सिर्फ अडानी टोटल गैस को छोड़ दें तो बाकी सारी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद से अब तक अडानी ग्रुप (
) की तमाम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. कई तो ऐसे शेयर हैं, जो अपने 52 हफ्तों के लेवल से 70-80 फीसदी तक गिर चुके हैं. खैर, अब कंपनी के शेयरों में तेजी का दौर दिखना शुरू हो गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अब तक गौतम अडानी के करीब 120 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट आने के बाद से अब तक यानी पिछले करीब 16 कारोबारी दिनों में किस शेयर में आई कितनी गिरावट.पहले जानते हैं अडानी की नेटवर्थ का हाल
पिछले 16 कारोबारी सत्रों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली है. 23 फरवरी को गौतम अडानी की दौलत करीब 130 अरब डॉलर (करीब 10.73 लाख करोड़ रुपये) के आस-पास थी. वहीं अब गौतम अडानी के पास लगभग 53 अरब डॉलर (लगभग 4.38 लाख करोड़ रुपये) की दौलत बची है. यानी उनकी दौलत करीब 60 फीसदी गिर चुकी है. हर दिन गौतम अडानी की दौलत कितनी गिरी, ये आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज 48 फीसदी टूटा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से ठीक एक दिन पहले यानी 23 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3436 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को यह शेयर 1779 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. यानी पिछले 16 सत्रों में कंपनी का शेयर करीब 48.22 फीसदी तक टूट गया है.
अडानी पोर्ट्स 26 फीसदी गिरा
23 जनवरी को कंपनी का शेयर 769 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को यह शेयर 569 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. यानी 16 दिनों में कंपनी का शेयर 26 फीसदी गिर चुका है.
अडानी टोटल गैस 72 फीसदी आया नीचे
गौतम अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस का शेयर 23 जनवरी को 3901 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं अब 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 1076 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. यानी 16 सत्रों में कंपनी का शेयर करीब 72.41 फीसदी टूट गया है.
अडानी ट्रांसमिशन 63 फीसदी टूटा
अगर बात की जाए अडानी ट्रांसमिशन की तो इस शेयर में 16 सत्रों में करीब 63.46 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 23 जनवरी को यह शेयर 2784 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था, वहीं 15 फरवरी तक ये शेयर गिरते-गिरते 1017 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
अडानी ग्रीन एनर्जी 68 फीसदी गिरा
23 जनवरी को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1932 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था, वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 621 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. यानी पिछले 16 सत्रों में अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर करीब 67.85 फीसदी गिर गया है.
अडानी पावर में आई 48 फीसदी की गिरावट
पिछले 16 सत्रों में अडानी पावर का शेयर करीब 48.35 फीसदी गिरा है. 23 जनवरी को कंपनी का शेयर 273 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर करीब 141 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
अडानी विल्मर 27 फीसदी गिरा
23 जनवरी को कंपनी का शेयर 546 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर गिरते-गिरते 397 रुपये के लेवल तक पहुंच गया. यानी इन 16 सत्रों में कंपनी के शेयरों में 27.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
अंबुजा सीमेंट का शेयर 31 फीसदी गिरा
23 जनवरी को अंबुजा सीमेंट का शेयर 501 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 345 रुपये के करीब बंद हुआ. यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अब तक 16 सत्रों में कंपनी का शेयर करीब 31.13 फीसदी गिर चुका है.
एसीसी का शेयर 20 फीसदी टूटा
अगर बात करें एसीसी की तो इसके शेयरों में पिछले 16 सत्रों में लगभग 20.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 23 जनवरी को कंपनी का शेयर 2323 रुपये के लेवल पर था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 1852 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
एनडीटीवी का शेयर भी 30 फीसदी गिरा
23 जनवरी की कंपनी का शेयर 284 रुपये के लेवल पर था, वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 197 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस तरह देखा जाए तो पिछले करीब 16 कारोबारी सत्रों में एनडीटीवी का शेयर लगभग 30.63 फीसदी टूटा है.
गौतम अडानी की नेट वर्थ और उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट को देखकर ये समझ आ रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का इन पर कितना बुरा असर पड़ा है. अडानी का कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो गौतम अडानी कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे, अब वह दुनिया के 24वें सबसे अमीर शख्स की पोजीशन तक गिर गए हैं.