हिंडनबर्ग ले डूबा गौतम अडानी की दौलत, 72% तक गिरे शेयर, जानिए किसमें आई कितनी गिरावट

24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद से अब तक अडानी ग्रुप (Adani Group) की तमाम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. जानिए किस शेयर में कितनी गिरावट आई है.

हिंडनबर्ग ले डूबा गौतम अडानी की दौलत, 72% तक गिरे शेयर, जानिए किसमें आई कितनी गिरावट

Thursday February 16, 2023,

5 min Read

गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में 16 फरवरी को तगड़ी तेजी देखने को मिली है. सुबह के सत्र में अगर सिर्फ अडानी टोटल गैस को छोड़ दें तो बाकी सारी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद से अब तक अडानी ग्रुप (Adani Group) की तमाम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. कई तो ऐसे शेयर हैं, जो अपने 52 हफ्तों के लेवल से 70-80 फीसदी तक गिर चुके हैं. खैर, अब कंपनी के शेयरों में तेजी का दौर दिखना शुरू हो गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अब तक गौतम अडानी के करीब 120 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट आने के बाद से अब तक यानी पिछले करीब 16 कारोबारी दिनों में किस शेयर में आई कितनी गिरावट.

पहले जानते हैं अडानी की नेटवर्थ का हाल

पिछले 16 कारोबारी सत्रों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली है. 23 फरवरी को गौतम अडानी की दौलत करीब 130 अरब डॉलर (करीब 10.73 लाख करोड़ रुपये) के आस-पास थी. वहीं अब गौतम अडानी के पास लगभग 53 अरब डॉलर (लगभग 4.38 लाख करोड़ रुपये) की दौलत बची है. यानी उनकी दौलत करीब 60 फीसदी गिर चुकी है. हर दिन गौतम अडानी की दौलत कितनी गिरी, ये आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज 48 फीसदी टूटा

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से ठीक एक दिन पहले यानी 23 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3436 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को यह शेयर 1779 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. यानी पिछले 16 सत्रों में कंपनी का शेयर करीब 48.22 फीसदी तक टूट गया है.

adani ent

अडानी पोर्ट्स 26 फीसदी गिरा

23 जनवरी को कंपनी का शेयर 769 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को यह शेयर 569 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. यानी 16 दिनों में कंपनी का शेयर 26 फीसदी गिर चुका है.

adani ports

अडानी टोटल गैस 72 फीसदी आया नीचे

गौतम अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस का शेयर 23 जनवरी को 3901 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं अब 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 1076 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. यानी 16 सत्रों में कंपनी का शेयर करीब 72.41 फीसदी टूट गया है.

adani total gas

अडानी ट्रांसमिशन 63 फीसदी टूटा

अगर बात की जाए अडानी ट्रांसमिशन की तो इस शेयर में 16 सत्रों में करीब 63.46 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 23 जनवरी को यह शेयर 2784 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था, वहीं 15 फरवरी तक ये शेयर गिरते-गिरते 1017 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.

adani transmission

अडानी ग्रीन एनर्जी 68 फीसदी गिरा

23 जनवरी को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1932 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था, वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 621 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. यानी पिछले 16 सत्रों में अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर करीब 67.85 फीसदी गिर गया है.

adani green energy

अडानी पावर में आई 48 फीसदी की गिरावट

पिछले 16 सत्रों में अडानी पावर का शेयर करीब 48.35 फीसदी गिरा है. 23 जनवरी को कंपनी का शेयर 273 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर करीब 141 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.

adani power

अडानी विल्मर 27 फीसदी गिरा

23 जनवरी को कंपनी का शेयर 546 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर गिरते-गिरते 397 रुपये के लेवल तक पहुंच गया. यानी इन 16 सत्रों में कंपनी के शेयरों में 27.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

adani wilmar

अंबुजा सीमेंट का शेयर 31 फीसदी गिरा

23 जनवरी को अंबुजा सीमेंट का शेयर 501 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 345 रुपये के करीब बंद हुआ. यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अब तक 16 सत्रों में कंपनी का शेयर करीब 31.13 फीसदी गिर चुका है.

ambuja cement

एसीसी का शेयर 20 फीसदी टूटा

अगर बात करें एसीसी की तो इसके शेयरों में पिछले 16 सत्रों में लगभग 20.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 23 जनवरी को कंपनी का शेयर 2323 रुपये के लेवल पर था. वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 1852 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.

ACC

एनडीटीवी का शेयर भी 30 फीसदी गिरा

23 जनवरी की कंपनी का शेयर 284 रुपये के लेवल पर था, वहीं 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 197 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस तरह देखा जाए तो पिछले करीब 16 कारोबारी सत्रों में एनडीटीवी का शेयर लगभग 30.63 फीसदी टूटा है.

ndtv

गौतम अडानी की नेट वर्थ और उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट को देखकर ये समझ आ रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का इन पर कितना बुरा असर पड़ा है. अडानी का कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो गौतम अडानी कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे, अब वह दुनिया के 24वें सबसे अमीर शख्स की पोजीशन तक गिर गए हैं.

Daily Capsule
TechSparks Mumbai starts with a bang!
Read the full story