अस्पताल से छुट्टी मिलने पर आराध्या ने अमिताभ से कहा ‘‘आप जल्द ही घर लौट आएंगे’’
अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे और वे अब भी अस्पताल में ही हैं।
मुंबई, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली तो उनके आंसू छलक आए।
कोविड-19 से पीड़ित ऐश्वर्या और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या को 17 जुलाई को नानावती अस्पताल के पृथक वास में भेजा गया था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। वे अब भी अस्पताल में ही हैं।
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में लिखा कि जब आराध्या ने उनसे कहा कि आप 'जल्द ही घर लौट आएंगे, तो वह भावुक हो गए।'
अमिताभ ने लिखा, 'प्यारी बच्ची और बहूरानी .... और आंसू छलक गए .... नन्हीं बिटिया लिपट कर बोली कि आप रोइये मत.... आप जल्द ही घर लौट आएंगे। उसने मुझे भरोसा दिया है...मुझे उसकी बात पर यकीन है।'