SBI और PNB के ग्राहक ऑनलाइन कैसे बदलें होम ब्रांच, ये है प्रॉसेस
इसके लिए आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए और आपका यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएटेड होना चाहिए.
होम ब्रांच किसी बैंक की वह शाखा होती है, जहां आप अपना खाता खुलवाते हैं. इसके अलावा बैंक की बाकी दूसरी शाखाएं नॉन-होम ब्रांच कहलाती हैं. अक्सर ऐसा होता है कि काम, नौकरी, शादी, पढ़ाई आदि कारणों की वजह से बैंक ग्राहक किसी दूसरे शहर में जाकर बस जाते हैं. ऐसे में पता तो बदल जाता है लेकिन बैंक अकाउंट का क्या. अगर बैंक अकाउंट की होम ब्रांच दूसरे शहर में है तो दिक्कत हो जाती है क्योंकि कुछ काम केवल होम ब्रांच में जाकर ही पूरे हो पाते हैं.
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं और अपनी होम ब्रांच बदलना चाहते हैं तो ऐसा ऑनलाइन किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपकी इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए और आपका यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएटेड होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर होना होगा. साथ ही आपका मोबाइल नंबर, बैंक के साथ रजिस्टर होना चाहिए. आइए जानते हैं कि कैसे इन दोनों बैंकों में आप खाते की होम ब्रांच ऑनलाइन बदल सकते हैं...
PNB की प्रॉसेस
- PNB की रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लॉग इन करें.
- 'अदर सर्विसेज' सिलेक्ट करें.
- 'चेंज होम ब्रांच' विकल्प को चुनें. यह 'सर्विस रिक्वेस्ट एंड ट्रैकिंग' मेन्यू के अंदर मिलेगा.
- अब अपनी खाता संख्या चुनें और कंटीन्यू पर क्लिक करें.
- जिस ब्रांच में खाता ट्रान्सफर करना है, उसकी ब्रांच आईडी चुनें. ब्रांच आईडी पता नहीं है तो 'लुक अप' पर क्लिक करें और ब्रांच का नाम डालकर सर्च करें.
- ब्रांच आईडी सिलेक्ट करने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें और ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालें.
- रिक्वेस्ट को सबमिट करें और स्क्रीन पर आए मैसेज में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
SBI की प्रॉसेस
- www.onlinesbi.com पर जाएं.
- अगर पहले से इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो पर्सनल बैंकिंग में लॉग इन करें. पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी. इसके बनने के बाद ही लॉग इन कर सकेंगे.
- लॉग इन के बाद ‘ई-सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करें.
- लेफ्ट साइड दिए गए 'क्विक लिंक्स' में ‘ट्रान्सफर ऑफ सेविंग्स अकाउंट’ सेक्शन में जाएं.
- नए खुले पेज में ट्रान्सफर किया जाने वाला Savings Account सिलेक्ट करें. अगर SBI में केवल एक बचत खाता है तो यह अपने आप सिलेक्ट हो जाएगा.
- जिस ब्रान्च में खाता ट्रान्सफर करना है, उसका ब्रांच कोड डालें.
- ‘गेट ब्रान्च नेम’ पर क्लिक करें और नई ब्रांच सिलेक्ट करें.
- निर्धारित स्पेस में नई ब्रान्च का नाम डालें.
- नियम व शर्तें पढ़कर Accept करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा भरी गई सारी डिटेल्स शो होंगी. अगर ये सही हैं तो कन्फर्म पर क्लिक करें. कोई गलती है तो बैक पर क्लिक कर डिटेल एडिट करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
- डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर हाई सिक्योरिटी पासवर्ड आएगा. उसे नए खुले पेज में निर्धारित स्पेस में डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
- आपके बचत खाते की ब्रान्च बदले जाने की रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाने का मैसेज सभी डिटेल्स सहित शो होने लगेगा.
अगर ऑफलाइन रिक्वेस्ट डालनी है तो...
अगर इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऑफलाइन तरीके से भी खाते की ब्रांच बदलवाने की रिक्वेस्ट डाली जा सकती है. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा और वहां एप्लीकेशन देनी होगी. एप्लीकेशन खाते की मौजूदगी वाली ब्रांच में या फिर उस ब्रांच में देनी होगाी, जहां वह अपना सेविंग्स अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहता है.