आपके पास मौजूद 500 रुपये का नोट असली है या नकली? ऐसे पहचानें
RBI ने भी अपनी वेबसाइट पर हर तरह के बैंक नोट को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई हुई है, जिससे कि पता किया जा सके कि कौन से नोट असली हैं और कौन से नकली.
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था. इस मैसेज में दावा किया जा रहा था कि 500 रुपये का वह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर महात्मा गांधी की तस्वीर के पास होती है. लेकिन यह सच नहीं है, दावा फर्जी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार दोनों तरह के नोट मान्य होते हैं.
PIB फैक्ट चेक ने इस झूठे दावे के बारे में नागरिकों को आगाह करने के लिए ट्वीट किया था. RBI ने भी अपनी वेबसाइट पर हर तरह के बैंक नोट को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई हुई है, जिससे कि पता किया जा सके कि कौन से नोट असली हैं और कौन से नकली.
कैसे पता करें 500 का नोट असली है या नकली
RBI का कहना है कि नई महात्मा गांधी सीरीज में 500 रुपये मूल्यवर्ग वाले बैंक नोट की फ्रंट साइड (अगली तरफ) में आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर मौजूद हैं. वहीं नोट की बैक साइड यानी पिछली तरफ लाल किला बना हुआ है. नोट का बेस कलर, स्टोन ग्रे है. इसके अलावा नोट की अगली और पिछली तरफ अन्य डिजाइंस और जियोमेट्रिक पैटर्न्स भी हैं, जो कि इसकी ओवरऑल कलर स्कीम के साथ मैच करते हैं. नोट का साइज 63mm x 150mm है.
अहम चीजें जो चेक करनी चाहिए
- नोट के फ्रंट पर लेफ्ट साइड में नीचे दी गई हरी पट्टी के थोड़ा ऊपर लेफ्ट साइड में दो रंग में 500 लिखा रहता है.
- इसी हरी पट्टी पर 500 अंक की लेटेंट इमेज रहती है. इसे नोट को ऊपर की ओर झुकाकर देखा जा सकता है.
- नोट पर देवनागरी लिपि में मूल्यवर्ग अंक ५00 अंकित होगा.
- नोट में महात्मा गांधी का चित्र केंद्र में होगा.
- गांधी जी की इमेज पर माइक्रो लेटर्स में 'भारत' और 'इंडिया' लिखा रहता है.
- ‘भारत’ और ‘RBI’ शिलालेखों के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाला सिक्योरिटी थ्रेड. नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.
- गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ RBI गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक रहता है.
- नोट के राइट साइड में दिए गए क्रीम/व्हाइट स्पेस में गांधी जी का पोरट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क रहता है.
- नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल रहता है.
- राइट साइड में उसी क्रीम/व्हाइट स्पेस में रुपये के सिंबल (₹) के साथ कलर चेंजिंग इंक (ग्रीन से ब्लू) के साथ 500 अंकित होता है.
- नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है.
- महात्मा गांधी के पोरट्रेट, अशोक स्तंभ और उसके बिल्कुल ऊपर काले गोले में अंकित 500 को थोड़ा उभरा हुआ रखा गया है ताकि देख न सकने वाले लोग इसे छूकर पहचान सकें.
- नोट के फ्रंट साइड में राइट और लेफ्ट दोनों ओर 5-5 लाइन्स दी गई हैं. इन्हें भी उभरा हुआ रखा गया है ताकि देखने में अक्षम लोग इसे छूकर नोट को पहचान सकें.
नोट के बैक साइड में मौजूद डिटेल
- नोट के पिछली तरफ लेफ्ट साइड में हिंदी में लिखे गए 'पांच सौ रुपये' के बिल्कुल ऊपर नोट की प्रिंटिंग का वर्ष अंकित रहता है.
- लेफ्ट साइड के व्हाइट स्पेस में स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन है.
- पिछली तरफ नोट के बीच में एक क्रीम कलर की पट्टी में विभिन्न भाषाओं में पांच सौ रुपये लिखा रहता है.
- नोट के पिछली तरफ लाल किला बना हुआ है.
- पिछली तरफ राइट साइड में रुपये के सिंबल के साथ देवनागरी में ५00 लिखा है.