ICICI Bank ने FD पर ब्याज 0.25% तक बढ़ाया, अब ये हैं लेटेस्ट रेट
ICICI बैंक के नए FD रेट 26 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं.
निजी क्षेत्र के
ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए की गई है. बैंक ने ‘91 दिन से लेकर 120 दिन’, ‘121 दिन से लेकर 150 दिन’ और ‘151 दिन से लेकर 184 दिन’ मैच्योरिटी पीरियड्स पर एफडी रेट में इजाफा किया है. इन मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दर को 3.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है.ICICI बैंक के नए एफडी रेट 26 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं. अब बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 2.75 प्रतिशत से लेकर 6.10 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.60 प्रतिशत सालाना तक है.
ICICI Bank के नए FD रेट्स
सितंबर की शुरुआत में बढ़ाया था MCLR
ICICI बैंक ने सितंबर माह की शुरुआत में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. बढ़ोतरी सभी टेनर के लिए की गई थी और नए लोन रेट 1 सितंबर 2022 से प्रभावी हुए थे.
इससे पहले बैंक ने 1 अगस्त को भी MCLR में 0.15% की बढ़ोतरी की थी.