ICICI बैंक ने FD पर ब्याज 0.85% तक बढ़ाया, अब ये हैं लेटेस्ट रेट
नई ब्याज दरें 4 नवंबर 2022 से प्रभावी हुई हैं. बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम के सिंगल डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 29 अक्टूबर 2022 को संशोधन किया गया था.
प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने 2 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 0.85 प्रतिशत तक की है और नई ब्याज दरें 4 नवंबर 2022 से प्रभावी हुई हैं. बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम के सिंगल डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 29 अक्टूबर 2022 को संशोधन किया गया था.
ताजा बढ़ोतरी के बाद ICICI बैंक में 2 करोड़ और उससे ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की FD के मामले में अब 6.50 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए भी मैक्सिमम ब्याज इतना ही है.
ICICI बैंक के नए FD रेट
5 करोड़ और उससे ज्यादा की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली FD के लिए ब्याज दरें इस तरह हैं...
बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली FD के लिए ब्याज दरें...
MCLR में भी हो चुका है इजाफा
हाल ही में ICICI बैंक ने MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rates) में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. वृद्धि सभी कर्ज अवधियों के लिए की गई थी. नई एमसीएलआर 1 नवंबर 2022 से प्रभावी है....
बैंक ऑफ इंडिया ने भी FD पर बढ़ा दिया ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में ब्याज दरों को बढ़ाया है. यह बढ़ोतरी 0.25 प्रतिशत तक की है. नई दरें 1 नवंबर से प्रभावी हैं और इस तरह हैं...
PNB और बैंक ऑफ इंडिया ने भी बढ़ाई MCLR
इसके अलावा PNB (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में बढ़ोतरी की है. PNB की बढ़ोतरी सभी लोन टेनर्स के लिए 0.30 प्रतिशत की है, वहीं बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR को 0.15 प्रतिशत तक बढ़ाया है. नई दरें 1 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं.
PNB की MCLR
बैंक ऑफ इंडिया की MCLR
क्या है RBI का ‘डिजिटल रुपया', बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से कैसे है अलग