आईआईटी दिल्ली ने बना ली सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट, 3 महीनों से जारी था इसपर काम
कोरोना वायरस के प्रकोप के जूझ रहे देश के लिए आईआईटी दिल्ली यह अच्छी खबर लेकर आई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से देश जूझ रहा है, इस दौरान देश के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान आईआईटी इस जंग में सरकार का हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। पहले आईआईटी कानपुर ने बेहद सस्ती पीपीई किट का डिजाइन तैयार कर उसके निर्माण के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया था अब आईआईटी दिल्ली ने कोरोना की सस्ती टेस्टिंग किट विकसित कर ली है।
आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित की गई इस किट को ICMR ने भी अप्रूव कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर वी पेरुमल ने यह जानकारी दी है।
उन्होने बताया है कि आईआईटी दिल्ली ने जनवरी महीने से ही इस किट के निर्माण पर काम शुरू कर दिया था और तीन महीने बाद यह किट बनकर तैयार है। उनका कहना है कि संस्थान कम लागत वाले डायग्नोस्टिक में योगदान करना चाहता था।
खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 24532 मामले दर्ज़ किए गए है, जबकि अब तक देश में कुल 5498 लोग इससे रिकवर हुए हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस ने 28 लाख 33 हज़ार से अधिक लोगों को संक्रमित किया है, जबकि 1 लाख 97 हज़ार से अधिक लोगों ने इसके चलते अपनी जानें गंवाई हैं।