आईआईटी रूड़की के पूर्व छात्र सुनील कुमार वुप्पाला ने जीता प्रतिष्ठित जिनोव अवार्ड 2020
देहरादून, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के एक पूर्व छात्र ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा विश्लेषण के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए प्रतिष्ठित जिनोव अवार्ड 2020 जीता है। आईआईटी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
यह पुरस्कार किसी व्यक्ति को उसके योगदान के साथ-साथ उन संगठनों को भी दिया जाता है जिन्होंने विविधता के साथ-साथ व्यापार निरंतरता वाले नवाचार को सक्षम बनाया है।
संस्थान के निदेशक अजीत के चतुर्वेदी ने कहा,
‘‘सुनील कुमार वुप्पाला को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए हमारी हार्दिक बधाई। यह आईआईटी रूड़की के लिए गर्व का क्षण है। उनकी उपलब्धि अन्य पूर्व छात्रों के साथ-साथ वर्तमान छात्रों को भी प्रेरित करेगी।’’
आईआईटी रूड़की के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के 2004 बैच के छात्र रहे वुप्पाला ने कहा कि वह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षण संस्थान की तकनीक-आधारित शिक्षा को दिया है, जिसने उभरती हुई प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके मजबूत आधार की नींव रखी।