मंदी-महंगाई के बावजूद बढ़ी अरबपतियों की नेटवर्थ, कुल दौलत का 30% अडानी-अंबानी के हाथ
भारत के टॉप-10 अरबपतियों के पास कुल 800 अरब डॉलर से भी अधिक की दौलत है. टॉप-10 के पास ही करीब 385 अरब डॉलर की दौलत है. सिर्फ अडानी-अंबानी के पास कुल दौलत का 30 फीसदी हिस्सा है.
क्या आप जानते हैं कि भारत के टॉप-10 अमीरों की दौलत कितनी है? क्या आपको पता है कि इस साल उनकी दौलत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? भले ही 2023 दुनिया भर में मंदी (Recession) की आहट लाने वाला साल लग रहा है, लेकिन आईएमएफ (IMF) के अनुसार यह साल अरबपतियों के लिए शानदार साबित हुआ है. फोर्ब्स 2022 की लिस्ट (India’s 100 richest 2022 Forbes list) जारी हुई है, जिसके अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास देश के अमीरों की कुल दौलत का करीब 30 फीसदी है.
800 अरब डॉलर की है नेटवर्थ
भारत के टॉप-100 अमीर लोगों की दौलत 25 अरब डॉलर बढ़ते हुए 800 अरब डॉलर के पार चली गई है. भारत के टॉप-10 अमीरों के पास कुल 385 अरब डॉलर की दौलत है. 2021 में गौतम अडानी की दौलत तीन गुनी हो गई और उसके बाद भी बढ़ती रही, जिसके चलते वह भारत के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2022 में गौतम अडानी की दौलत दोगुनी होकर 150 अरब डॉलर हो गई. रिपोर्ट के अनुसार वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे. हालांकि, अभी वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं.
गौतम अडानी सबसे अमीर
अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की नेटवर्थ रिपोर्ट के अनुसार 1,211,460.11 करोड़ रुपये है. अगर 28 नवंबर 2022 के आंकड़े देखें तो ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ 125 अरब डॉलर है और अभी वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं फोर्ब्स के रीयल टाइम डेटा के हिसाब से 29 नवंबर 2022 को गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 133.6 अरब डॉलर है.
मुकेश अंबानी हैं दूसरे नंबर पर
भारत में अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी दौलत 88 अरब डॉलर है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 5 फीसदी घटी है. अगर 28 नवंबर 2022 के आंकड़े देखें तो ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 93.8 अरब डॉलर है और अभी वह दुनिया के आठवें सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं फोर्ब्स के रीयल टाइम डेटा के हिसाब से 29 नवंबर 2022 को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ करीब 96.4 अरब डॉलर है.
सुपरमार्ट डीमार्ट चेन के मालिक राधाकिशन दमानी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी नेटवर्थ 27.6 अरब डॉलर है. वहीं चौथे नंबर पर हैं सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला, जिनकी नेटवर्थ 21.5 अरब डॉलर है. ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 16.4 अरब डॉलर है. वह अकेली महिला अरबपति भी हैं. इस लिस्ट में बजाज परिवार 10वें स्थान पर है.