जल्द ही भारतीय डाक आपके घर पर डिलीवर करेगा लखनऊ के आम!
दोनों विभागों के बीच एमओयू साइन होने के साथ ही एक विशेष ऐप लांच की जाएगी, जिसके जरिये लोग आमों की बुकिंग कर सकेंगे।
गर्मियों के साथ आम का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते पनपे मौजूदा हालातों को देखते हुए इस समय शायद आपके लिए बाज़ार जाकर आम की खरीददारी करना सुरक्षित ना हो, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अब भारतीय डाक विभाग ने इसके लिए समाधान लेकर आया है।
भारतीय डाक विभाग और केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के बीच एक समझौता होने जा रहा है, जिसके तहत आप देश के किसी भी कोने में बैठकर लखनऊ के आमों का लुत्फ उठा सकेंगे।
इसका ट्रायल पहले ही किया जा चुका है और अब इसे पूरी तरह से लागू करने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। दोनों विभागों के बीच एमओयू साइन होने के साथ ही एक विशेष ऐप लांच की जाएगी, जिसके जरिये लोग आमों की बुकिंग कर सकेंगे।
इस ऐप का नाम ‘मैंगोबाबा’ रखा गया है। डाक विभाग की सेवा इसके लिए बेहतरीन सप्लाई चेन का काम करेगी। इस सेवा के जरिये ना सिर्फ आम पहुंचाए जाएंगे, बल्कि बागवानी से जुड़े उपकरणों को भी डिलीवर करने का काम किया जाएगा।
पहले किए गए ट्रायल में आमों को फ़रीदाबाद, दिल्ली और मुरादाबाद तक महज 24 घंटों के भीतर पहुंचाया गया था। ऐसे में जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाने के बाद लोग इस कठिन समय में भी सुरक्षित तौर पर आमों का मजा ले सकेंगे।