भारतीय मूल के इंजीनियर हिर्ष सिंह अब अमेरिका में लड़ रहे हैं चुनाव
भारत के लोगों का दुनिया के अलग-अलग देशों में दबदबा है। अमेरिका में भारतीय मूल के कई नेता सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेते हैं। इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है हिर्ष सिंह का। 33 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी हिर्ष सिंह ने घोषणा की है कि वे 2020 में न्यू जर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर के सामने खड़े होंगे। यहां से डेमोक्रेटिक कोरी बूकर मौजूदा सीनेटर हैं। हिर्ष वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं।
न्यू जर्सी ग्लोब न्यूज वेबसाइट के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हिर्ष सिंह अपनी दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि कोरी बूकर ने अभी साफ नहीं किया है कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं। नए अमेरिकी कानून के मुताबिक सीनेटर लगातार दो बार चुनाव लड़ सकते हैं। हिर्ष न्यू जर्सी के अटलांटिक काउंटी में रहते हैं। वे एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री में इंजीनियर हैं।
उन्होंने बुधवार को फेडरल इलेक्शन कमिशन के समक्ष अपनी कैंपेन कमिटी को ब्योरा दर्ज करवाया। सिंह का चुनाव जीतने का यह तीसरा प्रयास है। इससे पहले बीते साल जून में न्यूजर्सी में कांग्रेस के लिए प्राइमरी चुनाव लड़ रहे हिर्ष सिंह हार गए थे। न्यूजर्सी में भारतीय अमेरिकी समुदाय की खासी आबादी है, यही वजह है कि यहां से भारतीयों को सीनेटर के तौर पर चुना जाता है।
हिर्ष सिंह 2017 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से गवर्नर के लिए भी खड़े हुए थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में अटलांटिक काउंटी के एग्जिक्यूटिव डेनिस लेविन्सन ने सिंह की तारीफ की और उन्हें महत्वाकांक्षी, उज्ज्वल और फोकस्ड बताया। लेविन्सन ने कहा, 'जहां तक मैं उन्हें जानता हूं वे लोगों की सेवा करने में काफी रुचि रखते हैं। वे अपने सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने में भी सक्षम हैं।'
यह भी पढ़ें: IIT से पढ़े युवा ने शुरू किया स्टार्टअप, रूरल टूरिज्म को दे रहा बढ़ावा