Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पहली बार आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड से होने वाला सेमीफाइनल मैच

पहली बार आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड से होने वाला सेमीफाइनल मैच

Thursday March 05, 2020 , 3 min Read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और अंक तालिका में शीर्ष पर होने के कारण भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल का टिकट मिल गया। यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। 


k

फोटो क्रेडिट: navodayatimes



अब भारतीय टीम का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 8 मार्च को होगा। यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। मालूम हो, भारत-इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में होना था लेकिन वहां लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। इस कारण मैच रद्द हो गया और अंकतालिका में टॉप पर होने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। वर्ल्डकप के मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि महिला टी-20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात नहीं मानी। आपको बता दें कि मैच का नतीजा आने के लिए आईसीसी नियमों के मुताबिक 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैच रद्द माना जाता है। 


इस पूरे विश्वकप में ही भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह एकमात्र ऐसी टीम है जिसने ग्रुप लेवल का एक भी मैच नहीं हारा है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया, दूसरे में बांग्लादेश को 18 रन से, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 3 रन से मात दी, चौथे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर भारतीय टीम 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर रही।


भारतीय टीम की जीत पर कई सेलिब्रिटीज ने टीम को फाइनल के बधाई दी। इनमें विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा,

'भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई। हमें आप लड़कियों पर गर्व है और फाइनल मैच के लिए आपको शुभकामनाएं।'

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने लिखा,

'सेमीफाइनल देखने में और मजा आता लेकिन इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है? मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है। यह ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम है। महिला टीम को बधाई और रविवार को होने वाले फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं।'