सफाई सर्वेक्षण में इंदौर ने किया टॉप, शहरी विकास मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा किए गए स्वच्छता सर्वे में मध्य प्रदेश के इंदौर ने लगातार दो लीग पर टॉप किया है। यह सर्वे मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है, जिसके तहत टीमें हर वार्ड जाकर सर्वे कर आंकड़े जुटाती हैं।
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वे के तहत चलाई गई लीग में इंदौर शहर ने टॉप किया है। मंत्रालय द्वारा साल 2019में अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर के लिए लीग का आयोजन किया था। इंदौर ने दोनों ही लीग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। इस सर्वे में 4273 शहरी निकायों ने हिस्सा लिया था।
पहली लीग की तुलना में मिले अधिक नंबर
इंदौर को पहली लीग की तुलना में दूसरी लीग में अधिक नंबर मिले हैं। पहली लीग में इंदौर को 1632 व दूसरी लीग में इंदौर को 1653 नंबर मिले हैं। गौरतलब है कि इस सर्वे कि तीसरी लीग जिसकी अवधि अक्टूबर से दिसंबर तक थी, इसका परिणाम स्वच्छता सर्वे के साथ ही घोषित किया जाएगा।
दूसरे नंबर से फिसला भोपाल
पहली लीग में इंदौर के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल और राजस्थान के सूरत शहर का नंबर था, लेकिन दूसरी लीग में राजकोट ने इंदौर से दूसरा स्थान छीन लिया, जबकि तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला, इस सूची में भोपाल दूसरे नंबर से पिछड़कर पांचवे स्थान पर आ गया।
मिलते हैं नंबर
लीग में शामिल शहरों को स्वच्छता मामले में प्रदर्शन के अनुरूप नंबर मिलते हैं। शहरों को इसके लिए 1500 नंबर तय किए गए हैं। पहली लीग में 100 और दूसरी लीग में 200 नंबर तय हैं, जबकि तीसरी लीग में 1000 नंबर तय किए गए हैं। इस तीनों लीग में टॉप में रहने वाले शहर को 200 अंक बोनस के तौर पर मिलते हैं।
अन्य वर्ग में जमशेदपुर आगे
10 लाख तक की आबादी वाले शहरों के लिए हुए सर्वे में जमशेदपुर ने टॉप किया है। पहली तिमाही के लिए जारी हुई इस सूची में नई दिल्ली पालिका परिषद क्षेत्र दूसरे, जबकि मध्यप्रदेश का खरगौन तीसरे स्थान पर रहा है। दूसरी तिमाही में जमशेदपुर पहले स्थान, महाराष्ट्र का चन्द्रपुर दूसरे स्थान जबकि खरगौन तीसरे स्थान पर रहा है।
इस सर्वे के लिए टीमें हर वार्ड में जाकर सफाई से संबन्धित सर्वेक्षण करती हैं, सफाई का स्तर परखने के साथ ही स्थानीय लोगों ने बातचीत करने के बाद ही नंबर दिये जाते हैं।