IPL Biologicals ने उज़्बेकिस्तान सरकार के साथ की साझेदारी, मकसद है बेहद खास...
IPL Biologicals Ltd. ने उज़्बेकिस्तान की कृषि में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए उज्किमयोसनोट (Uzkimyosanoat) के साथ साझेदारी की है.
बायो-फर्टिलाइज़र्स और बायो-पेस्टिसाइड के सबसे व्यापक पोर्टफोलियो के साथ एग्री-बायोलॉजिकल्स क्षेत्र की वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी आईपीएल बायोलॉजिकल्स लिमिटेड (IPL Biologicals Ltd.), इंडिया और उज़्बेकिस्तान में उर्वरकों और कीटनाशकों के लिए निवेश और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले उज़्बेकिस्तान सरकार के विभाग उज्किमयोसनोट (UKS) ने उज़्बेकिस्तान में एग्री-बायोलॉजिकल (माइक्रोबायल) प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और प्रोडक्शन के लिए संयुक्त उद्यम समझौता (JVA) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये बायो-पेस्टिसाइड, बायो-फंगिसाइड और बायो-फर्टिलाइज़र, ऐसे बेहतरीन एग्री-इनपुट प्रोडक्ट हैं जो नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों की जगह लेंगे.
संयुक्त उद्यम समझौते में आईपीएल बायोलॉजिकल्स और यूकेएस के बीच क्रमश: 51 फीसदी और 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक होगी.
कपास और अन्य फसलों को लेकर खेतों पर किए गए प्रयोगों और इससे मिले बेहतरीन परिणामों के आधार पर कृषि मंत्रालय, उज़्बेकिस्तान और यूकेएस ने उज्बेकिस्तान के किसानों के लाभ के लिए इन उत्पादों को उज़्बेकिस्तान लाने के लिए आईपीएल के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम बनाने का निर्णय किया. खेतों में व्यापक परीक्षण, लैब टॉक्स टेस्ट के बाद आईपीएल ने 11 बायो-प्रोडक्ट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और इसके लिए अनुमति भी हासिल कर ली है. यह योजना कपास, सब्जियों और उज़्बेकिस्तान की अन्य फसलों के लिए 25 से ज़्यादा उत्पादों को उज़्बेकिस्तान में रजिस्टर कराने की है जिसमें बायो-फर्टिलाइज़र (पोषण प्रबंधन), बायो-पेस्टिसाइड (कीट नियंत्रण) और बायो-फंगिसाइड (रोग नियंत्रण) उत्पादों की पूरी श्रृंखला शामिल होगी.
इस समझौते पर 30 मई, 2023 को ताशकंद में यूकेएस कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए. यूकेएस का प्रतिनिधित्व तिमूर मुखामेदजनोव, चेयरमैन ऑफ द बोर्ड और अकबर कुर्बनोव, हेड ऑफ इंवेस्टमेंट्स ने किया. आईपीएल का प्रतिनिधित्व हर्ष भागचंदका, प्रेसिडेंट और दीपक सिंहल, हेड ऑफ इंटरनेशनल बिज़नेस ने किया.
इस संयुक्त उद्यम के बारे में हर्ष भागचंदका, प्रेसिडेंट, आईपीएल बायोलॉजिकल्स लिमिटेड ने कहा, "इस बेहतरीन साझेदारी के तहत उज्किमयोसनोट के साथ हाथ मिलाने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं जिसके दम पर हम अपने बेहतरीन एग्री-बायोलॉजिकल सॉल्यूशन को उज़्बेकिस्तान तक ला सकेंगे. नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशक और उर्वरकों की जगह अपने इनोवेटिव बायो-पेस्टिसाइड, बायो-फंगिसाइड और बायो-फर्टिलाइज़र का इस्तेमाल करके हम न सिर्फ फसलों की सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं, बल्कि इससे पर्यावरण को भी लाभ होगा. यह साझेदारी स्थायी और ज़िम्मेदार कृषि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हम उज़्बेकिस्तान के किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं."
तिमूर मुखामेदजनोव, चेयरमैन ऑफ द बोर्ड, उज्किमयोसनोट ज्वाइंट स्टॉक कंपनी ने कहा, "आईपीएल बायोलॉजिकल्स के साथ यह रणनीतिक साझेदारी, उज़्बेकिस्तान के कृषि क्षेत्र में आधुनिकता लाने के हमारे मिशन से मेल खाती है. यह संयुक्त उद्यम आधुनिक बायो-इनपुट पेश करके कृषि के हरित और बेहतर उत्पादक कृषि परिदृश्य को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इन बायो-इनपुट से उत्पादन बढ़ता है और रासायनिक निर्भरता भी कम होती है. आईपीएल बायोलॉजिकल्स के साथ मिलकर हम उज़्बेकिस्तान की कृषि के स्थायी और समृद्ध भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं."
यह संयुक्त उद्यम उज़्बेकिस्तान के किसानों और खास तौर पर कपास के किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा, जिससे कृषि मंत्रालय व स्थानीय वितरकों की मदद से रसायनों पर उनकी निर्भरता कम होगी और उनकी पैदावार व गुणवत्ता में सुधार होगा. ये बायोलॉजिकल उत्पाद इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से आसपास के सीआईएस देशों तक भी पहुंचाए जाएंगे.