Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Electronics Mart के IPO में पहले दिन खूब बरसा पैसा, अगले हफ्ते आएगा इस बड़ी कंपनी का IPO

Electronics Mart के IPO में पहले दिन खूब बरसा पैसा, अगले हफ्ते आएगा इस बड़ी कंपनी का IPO

Wednesday October 05, 2022 , 3 min Read

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ (Electronics Mart India IPO) 4 अक्टूबर को खुल गया है. यह 7 अक्‍टूबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है.

पहले दिन इस आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा समर्थन मिला है. NSE (National Stock Exchange) पर उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक यह इश्‍यू 1.69 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. इश्यू के लिए आरक्षित 6,25,00,000 शेयरों के मुकाबले 10,58,09,796 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं हैं. रिटेल श्रेणी को लगभग दो गुना सब्सक्राइब किया गया है. 

IPO का लॉट साइज 254 शेयर्स का है. रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 254 शेयर्स खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें 14,986 रुपए निवेश करने होंगे. एक निवेशक कम से कम 13 लॉट खरीद सकता है. इस तरह इनवेस्‍टर अधिकतम 1,94,818 रुपए का निवेश इस आईपीओ में कर सकते हैं.

कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है तो 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. इश्‍यू के शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को होगा. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 17 अक्टूबर को लिस्ट होंगे.

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ मालिकाना तौर में की थी. कंपनी के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं.

Tracxn Technologies का IPO

प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies IPO) 309 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड तय कर दिया है. इसके लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ 10 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें आप 12 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा.

Tracxn को 2015 में नेहा सिंह और अभिषेक गोयल द्वारा लॉन्च किया गया था. कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है. कंपनी SaaS (Software-as-a-Service) मॉडल पर काम करती है. कंपनी के 58 से अधिक देशों में 1,139 कस्टमर अखाउंट्स में 3,271 यूजर्स थे और इसके ग्राहकों में कई फॉर्च्यून 500 कंपनियां और/या उनके सहयोगी शामिल हैं.

Tracxn Technologies के IPO के तहत प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 38,672,208 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. OFS में प्रमोटर्स - नेहा सिंह और अभिषेक गोयल में से प्रत्येक द्वारा 76.62 लाख शेयरों की बिक्री होगी. इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल में से प्रत्येक द्वारा 12.63 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. इश्यू के तहत एलिवेशन कैपिटल द्वारा 1.09 करोड़ शेयर, एक्सेल इंडिया IV मॉरीशस द्वारा 40.2 लाख शेयर, SCI इन्वेस्टमेंट्स वी द्वारा 21.81 लाख शेयर और साहिल बरुआ द्वारा 2.07 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ से 309 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.