इसरो पांच मार्च को भेजेगा भू इमेजिंग जीसैट-1 उपग्रह
बेंगलुरु, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को कहा कि वह पांच मार्च को जीएसएलवी-एफ 10 के माध्यम से अपना भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 भेजेगा।
इस प्रक्षेपण का अंतरिम कार्यक्रम पांच मार्च को शाम पांच बजकर 43 मिनट तय किया गया है जो मौसम की दशा पर निर्भर करेगा। उपग्रह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।
समाचार ऐजेंसी ANI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
इसरो ने कहा कि 2275 किलोग्राम का जीसैट धरती का बहुत जल्दी तस्वीर लेने वाला पर्यवेक्षण उपग्रह है। उसे जीएसएलएवी एफ 10 उसकी कक्षा में स्थापित करेगा।
आपको बता दें कि इसी साल 17 जनवरी 2020 को कौरू प्रमोचन बेस, फ्रेंच गुयाना से इसरो ने एरियन 5 वी.ए.-251 द्वारा भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-30 का भूतुल्यकाली अंतरण कक्षा (जी.टी.ओ.) में सफलतापूर्वक प्रमोचन किया था।
3357 कि.ग्रा. वजन का जीसैट-30, पहले से अधिक प्रसारण क्षेत्र के साथ इन्सैट-4ए अंतरिक्ष यान सेवाओं का प्रतिस्थापन करेगा।
यह उपग्रह के.यू. बैण्ड में भारतीय महाद्वीपों तथा द्वीपों का प्रसारण क्षेत्र और सी-बैण्ड में खाड़ी देशों को सम्मिलित करते हुए, अधिक संख्या में एशियाई देशों एवं ऑस्ट्रेलिया का विस्तृत प्रसारण क्षेत्र प्रदान करेगा।
जीसैट-30 की डिजाइन की गई कक्षीय प्रचालनात्मक कालावधि 15 वर्षों से अधिक की है।