जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, भाषण के बीच में मारी गई गोली
शिंजो आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले, देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का निधन हो गया है. एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को उन्हें गोली मारी गई थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सीने में गोली मारे जाने से उनकी हालत काफी नाजुक थी. बचाने की काफी कोशिशों के बावजूद उनका निधन हो गया. सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने यह जानकारी दी.
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से शुरू हुआ आबे परिवार का रिश्ता मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी तक चला. शिंजो आबे, 1957 में स्वतंत्र भारत की यात्रा करने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री नोबुसुके किशी के नाती थे. आबे 67 वर्ष के थे. पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही उन्हें गोली मार दी गई. उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गई थी. अस्पताल में बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
2020 में दिया था PM पद से इस्तीफा
आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले, देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. पुलिस ने घटनास्थल पर ही संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.
PM मोदी ने जताया दुख
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई बड़े नेताओं ने शिंजो आबे की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह अपने अजीज दोस्तों में से एक शिंजो आबे की दुखद मृत्यु से स्तब्ध और दुखी हैं. वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
पीएम ने आगे कहा कि आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं. उन्होंने शिंजो आबे के निधन पर भारत में 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
भारत से मिला था पद्म विभूषण सम्मान
शिंजो आबे जापान के सबसे प्रसिद्ध और सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले व्यक्ति रहे. QUAD (Quadrilateral Security Dialogue) की अवधारणा औपचारिक रूप से सबसे पहले साल 2007 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे द्वारा प्रस्तुत की गई थी. आबे का भारत से गहरा जुड़ाव था और वह हमेशा से भारत के समर्थक भी रहे. उन्हें भारत द्वारा पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
Edited by Ritika Singh