2026 तक दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं जेफ बेज़ोस, मुकेश अंबानी को अभी लगेंगे इतने साल
लॉकडाउन के चलते होम डिलीवरी की मांग में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गयी है और अमेज़न का व्यवसाय आने वाले वर्षों में संभावित रूप से बढ़ सकता है।
फोर्ब्स के अनुसार 143 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में मौजूद अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस 2026 तक दुनिया के पहले खरबपति (ट्रिलियनियर) बन सकते हैं। कंपेरिसन द्वारा किए गए एक अध्ययन का के अनुसार बेज़ोस 2026 तक एक ट्रिलियनियर (1,000 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति के मालिक) बन जाएंगे। जेफ अभी 56 साल के हैं और तब वो 62 साल के होंगे।
स्टडी के अनुसार देश के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में साल 2033 तक शामिल हो सकते हैं। मुकेश इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 5वें कारोबारी होंगे।
स्टडी में एनवाईएसई की सबसे मूल्यवान फर्मों के साथ-साथ फोर्ब्स के अनुसार शीर्ष 25 सबसे अमीर लोगों के बाजार कैप का विश्लेषण किया गया है। स्टडी में पिछले पांच वर्षों में दर्ज किए गए वार्षिक विस्तार के औसत प्रतिशत के आधार पर आंकलन किया गया है। इस स्टडी की मानें तो चीनी रियल एस्टेट टाइकून जू जीयिन दुनिया के दूसरे ट्रिलियनियर बन सकते हैं।
स्टडी के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर मालिक की कुल संपत्ति पिछले पांच सालों में 34% के सीएजीआर से बढ़कर 143 बिलियन डॉलर के मौजूदा आंकड़े पर पहुंच गई।
कोविड-19 महामारी की शुरुआत और इसके चलते लागू हुए लॉकडाउन के चलते होम डिलीवरी की मांग में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गयी है और अमेज़न का व्यवसाय आने वाले वर्षों में संभावित रूप से बढ़ सकता है।