अब पेट्रोल बेंचने जा रही है जियो, इस कंपनी के साथ मिलकर शुरू किया है उपक्रम

अब पेट्रोल बेंचने जा रही है जियो, इस कंपनी के साथ मिलकर शुरू किया है उपक्रम

Friday July 10, 2020,

2 min Read

इस संयुक्त उपक्रम के मौजूदा पेट्रोल पंपों और एटीएफ़ स्टेशनों को जियो-बीपी नाम से नए ब्रांड के साथ जोड़ा जाएगा।

jio-mukesh

देश के टेलिकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद रिलायंस जियो अब ईंधन बिक्री क्षेत्र में भी कदम बढ़ाने के लिए तैयार है। रिलायंस जियो ने इसके लिए वैश्विक पेट्रोलियम कंपनी बीपी पीएलसी के साथ हाथ मिलाते हुए ईंधन की खुदरा बिक्री करने का ऐलान किया है।


दोनों कंपनियों की तरफ से यह घोषणा गुरुवार को की गई है। बीते साल बीपी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 14 सौ पेट्रोल पंप और 31 एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी एक अरब डॉलर में खरीद ली थी।


जियो-बीपी ब्रांड के तहत शुरू किए जा रहे इस संयुक्त उपक्रम का लक्ष्य देश के ईंधन और परिवहन बाज़ार में आगे निकलना है।


ब्रांड ने परिवहन ईंधन की ढुलाई करने के लिए आवश्यक विनियामक और मंजूरी प्राप्त कर ली हैं। इस संयुक्त उपक्रम के मौजूदा पेट्रोल पंपों और एटीएफ़ स्टेशनों को जियो-बीपी नाम से नए ब्रांड के साथ जोड़ा जाएगा।


गौरतलब है कि फिलहाल देश में जरूरी ईंधन की खुदरा बिक्री के क्षेत्र में सार्वजनिक कंपनियों का बोलबोला है, जिनके पास कुल मिलाकर 69,392 में से अधिकतर पेट्रोल पंप हैं। इसमें इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, BPCL और HPCL शामिल हैं।


बीपी और आरआईएल ने बयान में कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि ऊर्जा और गतिशीलता के लिए भारत की तेजी से बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए उद्यम तेजी से बढ़ेगा।