Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सिंग्‍लस के ऑनलाइन क्‍लब Juleo ने जुटाई 2.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग

चिरंजीव घई और वरुण सूद द्वारा 2023 में स्थापित, Juleo पारंपरिक भारतीय मैचमेकर्स की कार्यप्रणाली से प्रेरित है. यह वास्तविक मुलाकातों को के जरिए आधुनिक डेटिंग और विवाह के लिए अधिक जिम्मेदार और बेहतर मंच प्रदान करता है.

सिंगल्स के लिए ऑनलाइन क्लब Juleo ने 180 से ज़्यादा दिग्‍गज निवेशकों से एंजल फंडिंग राउंड में 2.5 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की है. इस एंजल फंडिंग राउंड में निवेश करने वालों में Livspace के फाउंडर रमाकांत शर्मा, CRED के फाउंडर कुणाल शाह, ACKO Insurance के को-फाउंडर रुचि दीपक, JP Morgan India के पूर्व चेयरमैन लियो पुरी और Groww के फाउंडर हर्ष जैन और ललित केशरे शामिल हैं.

चिरंजीव घई और वरुण सूद द्वारा 2023 में स्थापित, Juleo पारंपरिक भारतीय मैचमेकर्स की कार्यप्रणाली से प्रेरित है. यह वास्तविक मुलाकातों को के जरिए आधुनिक डेटिंग और विवाह के लिए अधिक जिम्मेदार और बेहतर मंच प्रदान करता है.

Juleo के फाउंडर और सीईओ वरुण सूद ने कहा, "मैं दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए Juleo लाकर उत्‍साहित हूं. डेटिंग ऐप, बर्नआउट और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आज दुनिया भर में सिंगल्स को दुखद रूप से प्रभावित करती हैं. हमारा इरादा सिंगल्स के लिए एक ऐसा विश्वसनीय क्लब बनाने का है जो उन्हें असली प्यार पाने के लिए एक सुरक्षित, भरोसेमंद और जिम्मेदार सेवा प्रदान सके."

वरुण आगे कहते हैं, "मैं अपने अनुभवी मित्रों और परिवार का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने एंजल्‍स की तरह हमारा पूरा साथ दिया. उनकी सलाह और नेटवर्क, साथ ही हमारी उच्च गुणवत्ता वाली टीम जिसमें बेहद स्मार्ट, भावुक और अच्छे लोग शामिल हैं, हमें आधुनिक मैचमेकिंग की दुनिया में बदलाव लाने में मदद करेंगे. इसमें एआई और इंडिया स्टैक की मुख्य भूमिका होगी. अगर हम डेटिंग या मैचमेकिंग के लिए वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय सेवा बन जाते हैं, तो हम इसे एक ऐसा अच्छा काम मानेंगे, जैसी कि वीडियो के लिए यूट्यूब या सर्च के लिए करने के लिए गूगल है."

Livspace के फाउंडर रमाकांत शर्मा ने कहा, "Juleo को शानदार और प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम चला रही है. यह अपने समय की सबसे जटिल उपभोक्ता इंटरनेट समस्याओं में से एक को हल करने के मिशन पर है. मैं इसकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और हर संभव तरीके से उसका समर्थन करने के लिए तत्पर हूं."

यह भी पढ़ें
BlackSoil ने FY25 की पहली तिमाही में 10 कंपनियों को दी 220 करोड़ रुपये की फंडिंग