महज 30 हजार लगाने वालों को भी इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 3 रुपये से पहुंचा 1200 के पार
शेयर बाजार में जो सही समय पर सही स्टॉक चुन लेता है, उसे तगड़ा मुनाफा होता ही है. कजारिया सेरामिक्स के शेयर ने भी निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं.
शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाकर कोई करोड़पति बन जाता है तो कोई कर्ज के बोझ तले दब जाता है. शेयर बाजार से पैसे कमाने हैं तो आपको सही स्टॉक चुनना आना चाहिए और यह भी समझ होनी चाहिए कि उससे बाहर कब निकलना है. शेयर बाजार से लोग कितना पैसा बना सकते हैं, इसका सबसे अच्छा उदाहरण होते हैं मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks). ये वो स्टॉक होते हैं जो निवेशकों को लंबी अवधि में कई सौ गुना रिटर्न देने की ताकत (High Return Giving Stock) रखते हैं. ऐसा ही एक शेयर है Kajaria Ceramics, जिसने अपने निवेशकों को 400 गुना से भी अधिक रिटर्न दिया है.
मल्टीबैगर रिटर्न पाने के लिए धैर्य है बहुत जरूरी
शेयर बाजार से अगर आपको पैसा कमाना है तो उसके लिए सबसे जरूरी चीज है धैर्य. अगर आप धैर्य से काम नहीं लेंगे तो पैसों पर रिटर्न मिलना तो दूर की बात है, मुमकिन है कि आप अपनी मूल राशि भी गंवा दें. हालांकि, अगर आपने सही स्टॉक का चुनाव नहीं किया तो आपको हर हाल में नुकसान होगा. ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अच्छे से स्टडी कर लेनी चाहिए.
23 साल में 36,000% रिटर्न
कजारिया सेरामिक्स के शेयरों ने ग्राहकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. ये कंपनी शेयर बाजार में करीब 23 साल पहले लिस्ट हुई थी. इस तरह 1 जनवरी 1999 से अब तक की बात करें तो इन 23 सालों से भी अधिक की अवधि में इस शेयर ने 350 गुना से भी अधिक रिटर्न दिया है. 23 साल पहले यह शेयर 1 जनवरी 1999 को सिर्फ 3.40 रुपये का था, जो 20 सितंबर 2022 तक 1229 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. यानी इस शेयर ने करीब 36 हजार फीसदी रिटर्न दिया है.
महज 30 हजार के बन गए 1 करोड़ से ज्यादा
अगर कजारिया सेरामिक्स के रिटर्न को देखें तो अगर किसी ने 1 जनवरी 1999 को यह शेयर खरीदा होगा, तो उसके इसलिए सिर्फ 3.40 रुपये चुकाने पड़े होंगे. अभी यह शेयर 36 हजार फीसदी रिटर्न के साथ 1229 रुपये पर पहुंच गया है. यानी उस वक्त जिसने इस शेयर में महज 30 हजार रुपये भी लगाए होंगे, आज उसके शेयरों की कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ऊपर हो चुकी है. जिसने उस वक्त 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उसके पैसे आज 4.5 करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुके होंगे.
लगातार अच्छा रिटर्न देती रही कंपनी
23 सालों में तो कजारिया सेरामिक्स ने तगड़ा रिटर्न दिया है, लेकिन उससे कम की अवधि का क्या? इस शेयर ने पिछले 1 महीने में करीब 4.56 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 6 महीनों में करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है. बात अगर पिछले 5 सालों की करें तो उसमें यह कंपनी 70 फीसदी तक रिटर्न दे चुकी है.
कजारिया सेरामिक्स के शेयर ने इस साल की शुरुआत में 1,374.90 रुपये का लेवल छुआ था. यह कंपनी का ऑल टाइम हाई लेवल है, जबकि कंपनी ने पिछले 52 हफ्तों में 885.30 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 19,500 करोड़ रुपये का है. यह कंपनी भारत में सेरामिक्स और विट्रीफाइड टाइल्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.