Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

साइबर सुरक्षा में वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं खुशहाल, कई देश कर चुके हैं प्रशंसा

साइबर सुरक्षा में वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं खुशहाल, कई देश कर चुके हैं प्रशंसा

Friday December 24, 2021 , 3 min Read

इंटरनेट के लगातार बढ़ते दायरे के बीच साइबर सुरक्षा एक बड़े मुद्दे के रूप में सामने आई है। आज तकनीक से जुड़े दुनिया भर के लोग साइबर सुरक्षा को लेकर अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं और भारत भी साइबर सुरक्षा के मामले में पीछे नही है। भारत के खुशहाल कौशिक साइबर सुरक्षा स्पेस में भारत का नाम वैश्विक स्तर पर लगातार ऊपर ले जाने का काम कर रहे हैं।


खुशहाल मुख्य तौर पर देश को साइबर अपराधियों से बचाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। खुशहाल अपनी फर्म लिसियनथस टेक के तहत साइबर सुरक्षा को लेकर मूल्यांकन, प्रमाणन और प्रशिक्षण आदि सेवाएँ मुहैया कराते हैं। कंपनी में खुशहाल सीईओ पद की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं।

क

खुशाल का मानना ​​है कि लोगों को मुख्य रूप से अपनी ऑनलाइन सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और इंटरनेट उपयोग को लेकर जिम्मेदार और जागरूक बनना चाहिए।

युनेस्को मैगजीन में मिली जगह

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी सराहनीय योगदान के चलते साल 2018 में खुशहाल को युनेस्को ने अपनी मैगजीन में जगह दी थी। इसी के साथ खुशहाल को उनके काम के लिए तमाम सरकारों और संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में उनके द्वारा लिखे गए एक खास शोध पत्र को युनेस्को ने प्रकाशित भी किया था।


खुशहाल को इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम करने का मौका मिल चुका है। हम सभी जानते हैं कि साइबर सुरक्षा के मामले में इजरायल आमतौर पर सबसे आगे माना जाता है। अपने काम के बाद खुशहाल को इजरायल के ही इस क्षेत्र से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा रिसर्च सेंटर स्थापित करने का भी निमंत्रण मिल चुका है।

तमाम क्षेत्रों के लिए किया काम

खुशहाल उद्योग से लेकर राजनीति और विज्ञान से जुड़े लोगों के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। उनके काम के लिए खुशहाल को कनाडा से शीर्ष नेतृत्व से लेकर कई अन्य देशों द्वारा सराहा जा चुका है। इतना ही नहीं, अमेरिका के सैन्य क्षेत्र से जुड़े दिग्गज भी खुशहाल को भारत की साइबर सुरक्षा का भविष्य बता चुके हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में साइबर सुरक्षा को लेकर खुशहाल का मानना है कि देश में अभी साइबर सुरक्षा से जुड़ी ठोस योजनाओं और पॉलिसी पर और काम करने की जरूरत है। खुशहाल बीते कई सालों से युवाओं के बीच स्मार्टफोन और डेटा से जुड़ी सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।


खुशाल का मानना ​​है कि लोगों को मुख्य रूप से अपनी ऑनलाइन सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और इंटरनेट उपयोग को लेकर जिम्मेदार और जागरूक बनना चाहिए।

आधे घंटे में सोल्व किया केस

खुशहाल उस दौरान भी चर्चा में आए जब साल 2020 में उन्हें महज आधे घंटे के भीतर ई-मेल हैकिंग से जुड़ा केस सुलझाने के लिए पनामा गणराज्य द्वारा सम्मानित किया गया था।


हालांकि अपने इन कामों के साथ लगातार सराहना पा रहे खुशहाल इस बात को लेकर अधिक चिंतित रहते हैं कि भारत को अभी भी साइबर सुरक्षा के मामले में काफी पिछड़ा माना जाता है, जबकि देश के कई साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ दुनिया भर में अपने काम के जरिये नाम कमा रहे हैं।


Edited by Ranjana Tripathi