गर्मी बढ़ी तो शख्स ने किंग कोबरा को नहला दिया, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच इस शख्स द्वारा किंग कोबरा को नहलाए जाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
देश के तमाम हिस्सों में अब गर्मी धीरे से अपने चरम पर पहुँच रही है। सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे जानवरों का ख्याल रखने और उन्हे दाना-पानी देने की अपील कर रहे हैं। इसी संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति किंग कोबरा सांप को नहलाकर उसे गर्मी से निजात दिला रहा है।
ट्विटर पर यह वीडियो सुशांत नन्दा ने शेयर किया है, जो खुद एक आईएफ़एस अधिकारी हैं। उन्होने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गर्मी के समय में सिर से स्नान करना किसे अच्छा नहीं लगता।" साथ ही उन्होने लिखा, “ये खतरनाक हो सकता है, कृपया कोशिश ना करें।"
24 मई को ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस ट्वीट को 18 सौ से अधिक बार रीट्वीट और 65 सौ से अधिक बार लाइक किया गया है।
कमेन्ट करते हुए लोग वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति को आदमी को वन्यजीव संरक्षणवादी और साँप विशेषज्ञ वावा सुरेश बता रहे हैं, जो केरल के निवासी हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार किंग कोबरा इस धरती पर सबसे खतरनाक लंबा साँप है, जो किसी मनुष्य की लंबाई के बराबर जमीन से ऊपर भी उठ सकता है।