कोहली ने सलमान को पछाड़ा, कमाई में बने नंबर वन
फोर्ब्स इंडिया मैग्जीन की सालाना टॉप सेलेब्स की सूची में विराट कोहली ने सलमान को पीछे छोड़ते हुए कमाई के मामले में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। लिस्ट में अभिनेत्री आलिया भट्ट को आठवाँ स्थान मिला है।
फोर्ब्स इंडिया मैग्जीन की सालाना टॉप सेलेब्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने कमाई के मामले में बॉलीवुड सितारों को पीछे छोडते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया है।
विराट नंबर एक, सलमान पहुंचे तीन पर
फोर्ब्स के अनुसार सेलेब्स की लिस्ट में कमाई के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल नंबर एक की पोजिशन पर रहने वाले बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान इस बार खिसककर तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं। पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे अक्षय कुमार को इस बार दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
कमाई की बात करें तो तो विराट कोहली ने साल 2019 में कुल 252.72 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि सलमान खान ने इस साल 229.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
लिस्ट पर नज़र डालें तो चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन और पांचवे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं, जिन्होने इस साल 135.93 करोड़ रुपये की कमाई कई है।
महिला सेलेब्स की बात करें तो आलिया भट्ट ने जहां आठवें स्थान पर कब्जा किया है, तो वहीं दीपिका पादुकोण दसवें स्थान पर काबिज हैं। लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को 14वां स्थान, वहीं अनुष्का शर्मा को 21वां तो कैटरीना कैफ को 23 स्थान मिला है।
लिस्ट में अमीर खान को 15वाँ स्थान मिला है, जबकि पिछले साल आमिर 6वें स्थान पर काबिज थे। सूची में रितिक रोशन का भी नाम शामिल है। पिछले साल 41वें स्थान पर रहने वाले ऋतिक ने इस साल 18वें स्थान पर कब्जा जमाया है।
फोर्ब्स की इस सूची में ऋषभ पंत और हार्दिक पाण्ड्या के साथ केएल राहुल का भी नाम शामिल है। ऋषभ को 30वां, हार्दिक को 31वां स्थान मिला है जबकि केएल राहुल ने 34वें स्थान पर जगह बनाई है।
आप भी नज़र डालें कि इस लिस्ट में किसे टॉप 10 में जगह मिली है-
1. विराट कोहली
2. अक्षय कुमार
3. सलमान खान
4. अमिताभ बच्चन
5. महेंद्र सिंह धोनी
6. शाह रुख खान
7. रणवीर सिंह
8. आलिया भट्ट
9. सचिन तेंदुलकर
10. दीपिका पादुकोण