'सुबह का भुला शाम को घर लौटा', लॉकडाउन का नियम तोड़ने वाला व्यक्ति अब कोरोना वायरस को लेकर फैला रहा जागरूकता
कोलकाता, कोलकाता में बंद के नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने और पुलिस कर्मियों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति अब कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहा है।
अदालत ने व्यक्ति को जमानत देते समय रोजाना दो घंटे तक इस संबंध में जागरूकता फैलाने की शर्त रखी थी लेकिन यह व्यक्ति उस तय समय से ज्यादा देर तक जागरूकता फैला रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति दक्षिण कोलकाता के कराया क्षेत्र का है और वह 11 अप्रैल को अपने दो पहिया वाहन से निकला था। पुलिस ने जब उसे चारू मार्केट में रोका तो उसने बंद के दौरान घर से सात किलोमीटर दूर तक यात्रा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। व्यक्ति यहीं नहीं रूका, उसने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और वाहन के कागजात भी उसके पास नहीं थे।
अधिकारी ने उस पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे अलीपुर अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने उसे जमानत देते हुए एक सप्ताह तक रोजाना दो घंटे तक कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी। लेकिन यह व्यक्ति तय पुलिस जांच चौकी पर जाकर तय समय-सीमा से ज्यादा समय तक कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाता है। व्यक्ति अब लोगों से बंद के संबंध में सरकारी दिशा-निर्देश पालन करने की अपील करता है।
Edited by रविकांत पारीक