15 साल के लड़के ने खास वजह से मोदी को लिखा पत्र, कोरोना के बीच की धार्मिक ट्रस्टों की संपत्ति के लिए इस आदेश की मांग
देहरादून के रहने वाले इस 15 साल के लड़के के पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए धार्मिक ट्रस्ट के लिए एक खास आदेश जारी करने की मांग की है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक 15 साल के लड़के ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक खास मांग रखी है। इस लड़के ने इसके लिए पीएम मोदी को बाकायदा पत्र लिखा है।
देहारादून के रहने वाले अभिनव कुमार शर्मा ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए एक आदेश की मांग की है, जिसमें कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में सभी धार्मिक ट्रस्ट अपने कुल धन का 80 प्रतिशत दान करें।
अभिनव कुमार शर्मा देहारादून के सेंट जोसेफ एकेडमी में कक्षा 10 के छात्र हैं। अभिनव की मांग है कि ये सभी ट्रस्ट भेले ही किसी चाहें धर्म से वास्ता रखते हों, उन्हे कोरोना वायरस के इस माहौल में लोगों की मदद के लिए अपनी संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा दान करना चाहिए।
अभिनव ने अपने पत्र में लिखा है,
“मुझे यकीन है कि भगवान हमें आशीर्वाद देते हुए खुश होंगे, अगर यह पैसा भगवान के बच्चों को बचाने में काम आता है। हम सभी को मानवता में अधिक विश्वास होगा।”
अभिनव के माता-पिता भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए हैं और इस दौरान लगातार अस्पतालों में लोगों की सेवा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अभिनव ने यह पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं बल्कि सीधे ईमेल के जरिये प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाया है।
देश में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। देश में बुधवार दोपहर एक बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1718 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 150 लोग अब तक इससे इससे रिकवर हुए हैं।